'पवित्र रिश्ता' में नजर आए करण वीर मेहरा की शादी में परिवारवालों के अलावा कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए। शादी के लिए जहां करण वीर ने शेरवानी और पगड़ी पहनी तो वहीं निधि सेठ हल्के रंग का कढ़ाई वाला लहंगा पहना।'Pavitra Rishta' fame Karan Veer Mehra ties knot with girlfriend Nidhi at a Delhi gurudwara: पॉप्युलर टीवी ऐक्टर करण वीर मेहरा ने गर्लफ्रेंड निधि सेठ के साथ शादी कर ली है। उन्होंने 24 जनवरी को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

'पवित्र रिश्ता' में नजर आए करण वीर मेहरा की शादी में परिवारवालों के अलावा कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए। शादी के लिए जहां करण वीर ने शेरवानी और पगड़ी पहनी तो वहीं निधि सेठ हल्के रंग का कढ़ाई वाला लहंगा पहना।
शादी में सिर्फ 30 लोगों को इनवाइट किया गया

शादी के फंक्शन को लेकर करण वीर ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि कोरोना के लिए जारी की गईं गाइडलाइन्स को देखते हुए शादी में उन्होंने सिर्फ 30 लोगों को ही इनवाइट किया है। पर शादी में जो दोस्त नहीं आ पाएंगे, उनके लिए मुंबई में रिसेप्शन रखा जाएगा।
पति इंद्रनील सेनगुप्ता संग शामिल हुईं बरखा

शादी में टीवी कपल इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट शामिल हुईं।
22 जनवरी से शुरू हुईं शादी की रस्में

शादी की रस्में 22 जनवरी से शुरू हो गई थीं। करण वीर ने हाल ही मेहंदी के फंक्शन की तस्वीरें शेयर की थीं।
करण वीर की है दूसरी शादी

करण वीर की यह दूसरी शादी है। निधि से शादी करने से पहले उन्होंने अपने बचपन के प्यार देविका मेहरा से शादी की थी, पर 2009 में दोनों अलग हो गए।
वो पहली मुलाकात

करण वीर मेहरा और निधि सेठ पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की मुलाकात साल 2008 में एक एड की शूटिंग के दौरान मिले थे। पहली मुलाकात के कुछ वक्त बाद ही उनकी मुलाकात जिम में हुई।
शुरू हुई लव स्टोरी और फिर शादी

वहां बातचीत के दौरान निधि ने करण वीर से पूछा कि वह क्या करते हैं। जब मालूम चला कि वह प्रड्यूसर बन गए हैं तो निधि ने उनके शो में काम करने की इच्छा जताई। इस तरह वहां से दोनों के प्यार और साथ में काम करने का सिलसिला शुरू हुआ।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3olRomJ

No comments:
Post a Comment