वरुण धवन और नताशा दलाल की जिंदगी का आज अहम दिन है। इस मौके के गवाह बनने के लिए उनके करीबी उनके साथ इकट्ठे हो चुके हैं। वेडिंग सेरिमनीज की तस्वीरों का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। टाइट सिक्यॉरिटी की वजह से अंदर की तस्वीरें बाहर नहीं आ पाई हैं। इस बीच महेमान बने सिलेब्स सज-धजकर पहुंच चुके हैं। सज-धजकर पहुंचे करण जौहर की तस्वीरें वायरल वरुण धवन की शादी में करण जौहर और मनीष मल्होत्रा सहित कई मेहमान पहुंच चुके हैं। करण को गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया। वह रोड के बजाय यॉट से अलीबाग पहुंचे। इससे पहले शादी कराने वाले पंडितजी की तस्वीरें भी सामने आई थीं। मोबाइल कैमरे पर चिपकाए गए हैं स्टिकर्स वरुण और नताशा शादी में प्रिवेसी चाहते हैं। इसलिए इस खास दिन के लिए उन्होंने मुंबई से दूर रिजॉर्ट चुना है। इसके साथ ही वेन्यू पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। अंदर की तस्वीरें बाहर लीक करने पर रोक लगी है। कोरोना को देखते हुए आने वालों का वेन्यू के एंट्रेंस पर ही कोविड टेस्ट भी हो रहा है। वहीं स्टाफ मेंबर्स के मोबाइल के कैमरों पर स्टिकर्स चिपकाए गए हैं। इनके हटने पर सिक्यॉरिटी तुरंत अलर्ट हो जाएगी। वेन्यू के अंदर घूमेगी वरुण धवन की बारात रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण की बारात घूमेगी लेकिन वेन्यू के अंदर ही। शादी 4 बजे के बाद होगी। इसके बाद वरुण फटॉग्रफर्स को पोज देने के लिए बाहर आएंगे। शादी में लिमिटेड गेस्ट शामिल हुए हैं। 2 फरवरी को रिसेप्शन में इंडस्ट्री के लोग पहुंचेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iL6mRN

No comments:
Post a Comment