बॉलिवुड ऐक्टर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 24 यानी रविवार शादी करने जा रहे हैं। आखिर वो घड़ी आ ही गई, जिसका वरुण धवन के चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार था। बीते कई दिनों इस शादी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं और सोशल मीडिया पर लगातार वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे हैं। वरुण धवन के वेडिंग वेन्यू से अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक बोर्ड को दो लोग ले जा रहे हैं। इस बोर्ड पर लिखा है, 'Awkward But Enthusiastic Dancing (अजीब लेकिन जोश से भरपूर डांस)।' बताया जा रहा है कि ये मैसेज वरुण धवन से लेकर शादी में आ रहे हर बाराती पर लागू होने वाला है। वरुण धवन के वेडिंग वेन्यू पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। अंदर की तस्वीरें बाहर लीक करने पर रोक लगी है। कोरोना को देखते हुए आने वालों का वेन्यू के एंट्रेंस पर ही कोविड टेस्ट भी हो रहा है। वहीं स्टाफ मेंबर्स के मोबाइल के कैमरों पर स्टिकर्स चिपकाए गए हैं। हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, वरुण धवन की बारात वेन्यू के अंदर ही घूमेगी। खाने के मेन्यू में लेबनान, मैक्सिकन और इंडियन डिशेज को शामिल किया गया है। वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का रिसेप्शन 2 फरवरी को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में होगा। रिसेप्शन में करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c9Qze2

No comments:
Post a Comment