की अपकमिंग फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग रुकने की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स हैं कि पटियाला में किसानों ने शनिवार शाम को फिल्म के सेट्स पर इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया। खबरें ये भी हैं कि वहां 'जान्हवी कपूर वापस जाओ' के नारे लगाए गए। गुस्साए लोगों ने होटल के पास भी दिया धरना ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग चल रही थी। तभी गुस्साए किसानों का एक ग्रुप सेट पर इकट्ठा हो गया। वे नारे लगा रहे थे और हाथों में झंडे लिए थे। सिचुएशन बिगड़ती देख शूटिंग रोक दी गई। इसके बाद जान्हवी कपूर और यूनिट के बाकी लोग होटल वापस चले गए। रिपोर्ट्स हैं कि इसके बाद भी प्रदर्शन नहीं रुका और किसानों ने उस होटल के पास धरना दिया, जहां जान्हवी रुकी थीं। सोमवार को होगी प्रोटेस्ट करने वालों से बाद इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते ही वे वहां पहुंच गए थे। 'गुड लक जेरी' साउथ फिल्म Kolamavu Kokila की रीमेक है। जान्हवी फिल्म में साधारण लड़की का रोल निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग पटियाला की अलग-अलग लोकेशंस पर चल रही है। पटियाला में एक और बड़ी फिल्म की यूनिट जल्द पहुंचने वाली है। इस मामले में प्रशासन और पुलिस की देर रात तक मीटिंग चलती रही। सोमवार को प्रदर्शन करने वाले लोगों से बात की जाएगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iH5z4z

No comments:
Post a Comment