बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने जिस वक्त का रुख किया था, उस वक्त वहां उनको फिल्म मिलने के पर्याप्त मौके नहीं थे। प्रियंका स्टोरीज क्रिएट करने की ताकत के साथ इसी चीज को बदलना चाहती थीं और अब जब वह खुद एक प्रड्यूसर बन गई हैं, तो उनका कहना है कि एक निर्माता के तौर पर अपनी कहानियों के जरिए वह दक्षिण एशियाई लोगों के लिए चीजों को सामान्य करना चाहती हैं। प्रियंका ने कहा, 'मैंने खुद को एक जगह सीमित नहीं रखा। मैं जिस बात को महसूस करती हूं, उसे सामने रखने पर यकीन रखती हूं। मैं मिंडी कैलिंग के साथ कॉमिडी कर रही हूं जो कि शायद हॉलिवुड में बनी कुछेक रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में से एक होगी जिसमें आपको सारे कलाकार दक्षिण एशियाई मिलेंगे। मुझे याद नहीं कि ऐसा आखिरी बार कब हुआ होगा इसलिए यह मेरे लिए काफी रोमांचक है। मुझे इस चीज की तलब थी।' उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने यहां काम करना शुरू किया था तो किसी ने मेरे लिए रास्ते नहीं बनाए थे बल्कि हॉलिवुड में तो दक्षिण एशियाई या मेरे जैसे दिखने वाले लोगों के लिए मौके बेहद ही सीमित हैं। मैं एक ऐसी निर्माता बनना चाहती थी जो ऐसे अवसर प्रदान करे।' प्रियंका ने बताया, 'मैं एक रिएलिटी शो भी कर रही हूं जिसमें संगीत का जश्न मनाने के लिए लगभग सभी समुदाय, जाति के लोग शामिल होंगे। इसमें मैं भारतीय संगीत को वैश्विक मंच पर ले जाने का काम कर रही हूं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pdjaTj

No comments:
Post a Comment