ऐक्ट्रेस को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वह की में काम करेंगी। इस फिल्म में लीड ऐक्टर के तौर पर उनके साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा जब दोनों स्टार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे। ये फिल्म अप्रैल में फ्लोर पर आ जाएगी और इसके कई अहम सीन पुणे में शूट किए जाएंगे। गौरतलब है कि श्रीराम राघवन अपनी फिल्म में हमेशा कुछ नया करना पसंद करते हैं। ऐसे में यह फिल्म भी कुछ खास होने वाली है। खबर है कि इस फिल्म में कोई इंटरवल नहीं होगा, बल्कि 90 मिनट की ही पूरी फिल्म होगी। सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म में इंटरवल के लिए कोई जगह नहीं होगी। वहीं फिल्म का शेड्यूल भी 30 दिन का होगा। इस फिल्म की गति भी काफी तेज होगी। चर्चा ये भी है कि फिल्म के कुछ सीन मुम्बई में भी शूट किए जाएंगे क्योंकि राघवन को स्टॉक फुटेज का इस्तेमाल करना पसंद नहीं है, इसलिए वह जो शूट करते हैं, वही स्क्रीन पर भी नजर आता है। ऐसे में कोशिश की जाएगी कि ज्यादा से ज्यादा एडिटिंग स्क्रिप्ट में ही की जाए और कोविड के दौर को देखते हुए इनडोर शूटिंग की जाए। वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना अभी सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ 'फोन भूत' की शूटिंग कर रही हैं जिसके बाद मार्च में वह सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू करेंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pdjSQt

No comments:
Post a Comment