भारतीय पेसर की एक तस्वीर पर बॉलिवुड ऐक्टर धर्मेंद्र ने इमोशनल मेसेज लिखा है। इस फोटो में सिराज अपने पिता की कब्र पर फूल चढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल सिराज सिडनी में एक अभ्यास सत्र के दौरान थे, इस बीच उनके पिता का इंतकाल हो गया था। 63 दिन का इंतजार खत्म होने के बाद वह जैसे ही भारत आए, सबसे पहले पिता की कब्र पर पहुंच गए। उनकी यह तस्वीर काफी वायरल है। अब धर्मेंद्र ने इस पर भावुक हो गए हैं। वालिद की कब्र पर देख भर आया दिल धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर लिखा है, भारत के बहादुर दिल बेटे तुमको प्यार, नाज है तुझ पर, दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन की आन के लिए खेलते रहे। ...और एक अनहोनी जीत वतन के नाम दर्ज करके लौटे...कल तुझे अपने वालिद की कब्र पर देखकर दिल भर आया। जन्नत नसीब हो उन्हें। हिंदू-मुस्लिम एकता पर धर्मेंद्र का कॉमेंट धर्मेंद्र के पोस्ट पर एक रीडर ने कॉमेंट किया है, वाकई में सर हिंदू, मुस्लिम, सिख , ईसाई से देश बना है, गद्दारों से नहीं। इस पर धर्मेंद्र ने जवाब दिया है, जिस दिन हम सब एक हो के चलेंगे... जन्नत यहीं बना लेंगे... फेफड़ों की बीमारी से हुआ था सिराज के पिता का इंतकाल मोहम्मद सिराज के पिता की उम्र 53 साल थी। वह ऑटो चलाते थे। बीते 20 नवंबर को फेफड़ों की बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था। ट्रेनिंग के बाद कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने उनको इस दुखद घटना की जानकारी दी थी। सिराज ने टीम के साथ रहने का फैसला लिया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3p5sMj7

No comments:
Post a Comment