बांग्ला ऐक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद की राजस्थान ट्रिप बीते दिनों चर्चा में थी। इस ट्रिप पर वह ऐक्टर यश दासगुप्ता के साथ गई थीं। इसके बाद उनके पति से उनकी दूरियों की खबरें सुर्खियों में थीं। अब नुसरत के पति हिमाचल ट्रिप पर हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। ऐक्टर यश के साथ डेटिंग की थीं खबरें बीते कुछ वक्त से नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन के बीच सबकुछ ठीक ना होने की खबरें आ रही हैं । रिपोर्ट्स थीं कि ऐक्टर यश दासगुप्ता के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ रही हैं। इस पर नुसरत का रिऐक्शन भी आ चुका है। उन्होंने कहा था कि वह अपनी पर्सनल लाइफ पर बात नहीं करना चाहतीं। वहीं यश ने कहा था कि राजस्थान ट्रिप पर कोई भी साथ जा सकता है। उन्हें नुसरत की पर्सनल लाइफ की जानकारी नहीं है। इस बारे में उन्हीं से पूछा जाए। अब निखिल जैन हिमाचल पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी किसी भी तस्वीर में नुसरत साथ नहीं दिखाई दे रहीं। उनके एक फॉलोअर ने भी कॉमेंट किया है, आप अच्छे इंसान हो, वह पछताएगी। पहाड़ों पर वक्त बिता रहे हैं निखिल निखिल जैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाना लगाया है, दिल तोड़के हंसती हो मेरा। वहीं उन्होंने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उनके साथ इंस्पिरेशनल कोट्स लिखे हैं। निखिल पहाड़ों में बढ़िया वक्त बिता रहे हैं। नुसरत के साथ उनकी आखिरी तस्वीर 21 अक्टूबर की है। वहीं नुसरत अपने प्रफेशनल कमिटमेंट्स में बिजी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iBJHYh

No comments:
Post a Comment