की बहन लगातार अपने भाई की मौत की जांच की सीबीआई जांच की मांग सोशल मीडिया के जरिए उठा रही हैं। एक बड़ा वर्ग श्वेता के सपोर्ट में ऑनलाइन कैंपेन भी चला रहा है। अब श्वेता ने लोगों से सुशांत के लिए एक में शामिल होने की अपील की है। यह ग्लोबल प्रेयर 15 अगस्त 2020 को सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी। अपनी पोस्ट में ग्लोबल प्रेयर की अपील करते हुए श्वेता ने लिखा, 'तुम्हें हमको छोड़कर गए हुए 2 महीने हो गए भाई और हम अभी भी यह सच जानने के लिए लड़ रहे हैं कि आखिर उस दिन क्या हुआ। मैं आप सभी से अपील करती हूं कि सुशांत सिंह राजपूत के लिए रखी गई 24 घंटे की ग्लोबल स्प्रिचुअल और प्रेयर ऑबजर्वेशन में हमारे साथ शामिल हों ताकि सच सामने आ सके और हमें हमारे प्यारे सुशांत के लिए न्याय मिल सके।' बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी एक वीडियो के जरिए श्वेता ने मेसेज शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर लोग सुशांत के लिए न्याय की मांग के लिए अभी खड़े नहीं होंगे तो कभी भी सच सामने नहीं आ पाएगा। उन्होंने फैन्स और लोगों से सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग करने की अपील भी की।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y1NGnT

No comments:
Post a Comment