सुशांत की डायरी में जिन चीजों ने लोगों को असमंजस में डाला उसमें से एक नाम था पीडी। लोग जानना चाह रहे थे कि यह पीडी क्या है। सुशांत की डायरी के पन्नों पर लिखा यह कैरक्टर दरअसल पंकज दुबे है, जो कि एक लेखक है। इस बात की जानकारी खुद पीडी ने ही दी है।पंकज दुबे ने रिपब्लिक चैनल से बातचीत में कहा कि यह स्वीकार करना ही उनके लिए बेहद मुश्किल है कि सुशांत हताश थे। उन्होंने चैनल से बातचीत में यह भी बताया कि सुशांत की उनकी पत्नी श्रद्धा से भी काफी अच्छी दोस्ती थी और बता दें कि ऐक्टर ने उनका नाम भी अपने डायरी के पन्नों पर कई बार लिखा है।
पंकज ने इस बातचीत में बताया कि सुशांत काफी सुलझा और पॉजिटिव इंसान था और वह हमेशा बड़े सपने देखता था। उन्होंने यह भी बताया कि सुशांत ग्लोकल होना चाहता था यानी ग्लोबल और लोकल का कॉम्बिनेशन। पंकज दुबे ने इस बातचीत में कहा कि सुशांत से उनकी कई बार उसके प्रॉजक्ट को लेकर बातें होती थीं और वह कभी भी हताश नहीं था।
उन्होंने कहा, 'सुशांत एक मोटिवेटेड इंसान था और हमेशा अच्छा करने का सपना देखता था। वह हमेशा विस्तार में यकीन रखता था और मल्टीटास्किंग पर्सनैलिटी था। तो वो सबकुछ था, पर हताश नहीं।'
पंकज दुबे ने कहा कि सुशांत में लाइफ में आगे बढ़ने और कुछ बड़ा करने की हिम्मत थी और इसके लिए उसके पास बेहतरीन सुलझा हुआ दिमाग था। दुबे ने बताया- लोग यह नहीं जानते होंगे कि उनके पास लिखने की भी आग थी, वह अपने हॉलिवुड प्रॉजेक्ट्स की भी प्लानिंग में लगा था और साथ ही यह भी सोचता था कि भारत में बेहतर किया जा सकता है।
उन्होंने अपना शक जताते हुए कहा कि जब यह दिखाने की कोशिश की जाती है कि सुशांत हताश या निराश था तो उन्हें बहुत हैरानी होती है। उन्होंने बताया कि हमने बहुत सारी चीजें साथ में की हैं। वो एक बेमिसाल इंसान था, जो जिंदगी में काफी बड़ा करने की हिम्मत रखता था। उसके पास एक बेहतरीन और सुलझा हुआ दिमाग था और कई लोगों से बेहतर दिमाग था। मैं कोई दिमागी सेहत बताने वाला विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन अपने अनुभवों से कह सकता हूं कि वह काफी फिट था। जहां तक मेरा अनुभव है, वह दिमागी तौर पर फिट था। उन्होंने इस बातचीत में साफ-साफ कहा कि सुशांत का केस आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का ही लगता है।
उन्होंने कहा कि सुशांत केस में उन्होंने भी सीबीआई जांच की मांग की है। पंकज दुबे ने सुशांत को लेकर बातें करते हुए बताया कि उनकी दोस्ती साल 2000-2001 से है और उस वक्त वह इंजिनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी में लगे थे। पंकज ने भी वही कहा जो इस वक्त परिवार वाले कह रहे हैं। दुबे ने बताया कि सुशांत की लाइफ में रिया की एंट्री के बाद से सबकुछ बदल गया और वे उनसे चाहकर भी नहीं मिल पा रहे थे। उन्होंने चैनल को बताते हुए कहा कि सुशांत से मिलने के लिए पहले रिया से पूछना पड़ता था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aoNxQd

No comments:
Post a Comment