की मौत बड़ा रहस्य बन चुकी है। उनके पिता केके सिंह ने जबसे बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, कई नए खुलासे हो चुके हैं। इस बीच सुशांत के कई दोस्त और उनके साथ काम करने वाले मीडिया में आकर कुछ अहम बातें बता चुके हैं। अब सुशांत के ड्राइवर रह चुके अनिल ने कई हैरान करने वाली बातें बताई हैं। 15-16 घंटे बिताते थे साथ सुशांत सिंह के कुक से लेकर उनके गार्ड तक उनसे जुड़ी कई बातें सामने ला चुके हैं। रिपब्लिक टीवी से बातचीत में सुशांत के ड्राइवर ने बताया कि वह उनके साथ रोजाना 15-16 घंटे बिताते थे। उन्होंने बताया कि वह सुशांत को शूट पर लेकर जाते थे और उनको किसी चीज की जरूरत होती थी तो लाकर देते थे। अनिल ने बताया कि 2018 में उन्होंने सुशांत के साथ ढाई महीने काम किया था। उन्हें समझ नहीं आया कि उन्हें और बाकी लोगों को अचानक नौकरी से क्यों निकाल दिया गया। स्टाफ के कई लोगों को निकाला अनिल कहते हैं, पता नहीं हमें क्यों निकाला गया। हो सकता है वह नाराज हो गए हों लेकिन सिर्फ मुझे ही नहीं, 2 ड्राइवर्स और एक बॉडीगार्ड को भी निकाल दिया गया था। हमें अचानक निकाल दिया गया था। डेट ठीक से याद नहीं लेकिन ये 'केदारनाथ' रिलीज के आसपास की बात है, जब वह 'छिछोरे' की शूटिंग कर रहे थे। बताया, मरने से डरते थे सुशांत सुशांत की सूइसाइड के सवाल पह भी उन्होंने यकीन न होने की बात कही। अनिल ने कहा कि वह चांद के सपने देखते थो तो यह बात हजम होने वाली नहीं है। अनिल ने यह भी बताया कि सुशांत आत्महत्या क्यों नहीं कर सकते। वह बताते हैं, मुझे याद है एक बार लेट हो गए और मैं उनका इंतजार कर रहा था। मुझे कार में नींद आ गई। सर ने आकर पूछा कि क्या मैं सो रहा था। जब मैंने बताया, नहीं तो वह बोले नहीं तुम ड्राइव मत करना। सुशांत अपनी गाड़ी खुद चलाकर आए थे और अनिल दूसरी गाड़ी से। वह बोलते हैं कि जिस इंसान को मौत से इतना डर लगता हो तो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31QOgFZ

No comments:
Post a Comment