
इंदौर| रिंग रोड पर एक मेरिज गार्डन में शादी के दाैरान चाेर ने दुल्हन की भाभी का बैग चुरा लिया। बैग में गहने और महंगी साड़ियां थीं। घटना एक सीसीटीवी कैमरे में िरकाॅर्ड हो गई। पुलिस उसी आधार पर चाेर काे तलाश रही है। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार चोरी 5 दिसंबर को न्यू ऐश्वर्या गार्डन में शाम 8.29 बजे हुई। एक इंशुरेंस कंपनी के कर्मचारी आशुतोष साहू निवासी अशोक नगर ने बताया कि गार्डन में उनकी बुआ की लड़की की शादी थी, जिसकी बारात बड़ौदा से आई थी। सभी घर वालों को अलग-अलग कमरे में ठहराया गया था। एक कमरे में साहू, उनके दो भाई अाैर बहन रुकी हुर्इ थीं। सभी ने दिन में विवाह की कुछ रस्में निभाईं। तब महिलाओं ने सोने के जेवर पहने थे। रात में बारात आने पर सभी महिलाओं ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने के लिए सोने के जेवर बैग में रख दिए थे।
फिर सभी बारात देखने चले गए और दरवाजा बाहर से लगा दिया। बाद में आकर देखा तो एक बैग नहीं था, जिसमें आशुतोष की प|ी के जेवर रखे थे। सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि बारात अाने के वक्त एक बदमाश खिड़की से घुसा था। वह कुछ ही मिनट में चोरी कर भाग गया। जब परिजन ने पूरे गार्डन में सर्चिंग की तो उसका कहीं पता नहीं चला। परिजन ने मैरिज गार्डन की सिक्युरिटी पर भी सवाल उठाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LChL78
No comments:
Post a Comment