सुल्तानगंज क्षेत्र में सड़कें तो बनाई गई, लेकिन इन सड़कों का लेबल न होने के कारण जगह-जगह झीलों जैसी स्थिति बनी हुई है जिसके चलते आए दिन वाहन पलट रहे हैं। निर्माण एजेंसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया और सड़क बना दी। सड़कों के समतलीकरण न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जानकारी के अनुसार बेगमगंज सोसायटी से एक ट्रैक्टर चालक ट्रॉली में राशन की बोरियां भरकर ला रहा था तो उक्त घटना घटित हो गई। पहले भी इसी प्रकार ओवरलोड होने के कारण एक वाहन घाटी नहीं चढ़ पाया था। आगे जाने की बजाए पीछे आने लगा जिससे आस पास खड़े लोगों व दुकानदारों ने भाग कर जान बचाई थी। उक्त वाहन ने मोबाइल की दुकान, फुल्की की दुकान एवं मोटरसाइकिल सहित छोटी दुकानों का नुकसान किया था। घटना के बाद चालक कहीं चला गया। इससे उसका नाम पता नहीं चल पाया है।
ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्राॅली घाटी पर पलटने से बची।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E4jiPm

No comments:
Post a Comment