Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, December 10, 2019

जाफर 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी, अांध्र 211 पर ऑलआउट

वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विदर्भ की आेर से खेलते हुए सोमवार को उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। 41 साल के जाफर 11,775 रन के साथ रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। सबसे ज्यादा 40 शतक का भी रिकॉर्ड जाफर के ही नाम है। आंध्र की टीम चार दिवसीय मैच के पहले दिन 211 रन पर बनाकर आउट हो गई। कप्तान हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए। बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे ने 50 रन देकर चार विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने पर विदर्भ ने बिना विकेट के 26 रन बना लिए थे। कप्तान फैज फजल 11 और संजय रघुनाथ 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं मुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ पहले दिन 8 विकेट पर 362 रन बनाए। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 62, शार्दुल ठाकुर ने 64 और अंजिक्य रहाणे ने 79 रन की पारी खेली।

विदर्भ और आंध्र के मैच के दौरान एक सांप मैदान पर आ गया। इस कारण मैच कुछ समय रूका रहा।

सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप-3

खिलाड़ी मैच रन 100

वसीम जाफर 150 11775 40

देवेंद्र बुंदेला 145 9201 24

अमोल मजूमदार 136 9202 28



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BAROD News - mp news jaffer first player to play 150 matches all out at andhra 211


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/347mgx4

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot