ज्ञापन में कहा गया है कि पटवारी हल्का गंभीरिया, खिरिया नारायणदास, शाहपुर हदाईपुर से लगी हुई कृषि भूमि को वसुंधरा कॉलोनी के पास से निकली नहर से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होता है। लेकिन इस बार नहर में संबंधितों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा है। फसलें सूखने की कगार पर पहुंच रहीं हैं। जबकि अन्य नहरों में पर्याप्त पानी पहुंच रहा है। किसानों ने जब नहर का अवलोकन किया तो पता चला कि नहर में थोड़ा बहुत पानी सेमरी जलाशय से छोड़ा गया जो कुछ इलाके में पहुंचा था, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाया है। कई स्थानों पर किसानों ने टूटी नहरों के यहां गड्ढे खोद लिए है, जो पानी को आगे नहीं बढ़ने दे रहे है। ज
ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त नहर में अतिरिक्त पानी छुड़वाया जाए, ताकि गंभीरिया, शाहपुर हदाईपुर, खिरिया नारायणदास, गोढ़पुर के किसान अपनी फसलों को पानी दे सकें। ज्ञापन सौंपने वालो में हरिओम शर्मा, रेहान खान, अजीज खलीफा, बाबूलाल, गनपत सिंह, अनील राठौर, सलमान खान आदि प्रमुख है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38a2La9

No comments:
Post a Comment