चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह द्वारा अतिथि शिक्षकों को वचन दिया था कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो 90 दिनों के अंदर समस्त अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। वचन पत्र में भी इसे शामिल किया गया था। अतिथि शिक्षकों ने चुनाव के समय तन मन धन से कांग्रेस की सरकार बनाने में भरपूर सहयोग देकर महत्वपूर्ण योगदान दिया था। ज्ञापन में उक्त को वचन याद दिलाते हुए समस्त अतिथि शिक्षकों को मप्र के गुरुजी की तर्ज पर नियमितिकरण कर अपने वचन को पूरा करने की मांग की है।
25 दिसंबर से संपूर्ण प्रदेश में जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील पटेल, मसरूर खान, क्षमाधर कुशवाहा, सुरेंद्र यादव, ज्ञानी सिंह यादव, उमेश यादव, वीरेंद्र ठाकुर, अजय कुशवाहा, उमाशंकर यादव, नरेंद्र शर्मा, जगत प्रजापति आदि शामिल है।
अतिथि शिक्षक नियमित करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OTvfNR

No comments:
Post a Comment