भास्कर संवाददाता | आगर मालवा
अर्जुन नगर कॉलोनी में इमाम चबूतरे के सामने रहने वाले फिरोज खान की 11 साल की बेटी रहनुमा डेंगू की चपेट में आ गई। जिला अस्पताल से उज्जैन रैफर की गई रहनुमा का इलाज उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। रहनुमा की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले रहनुमा की तबीयत खराब हुई थी तब उसके परिजनों ने निजी अस्पताल में उपचार कराया था। करीब एक-दो दिन ठीक रहने के बाद जब रहनुमा की तबीयत बिगड़ने लगी तथा उल्टी होने लगी तो पिता फिरोज खान जिला अस्पताल ले गए। डाॅ. राहुल सेठिया ने बालिका का उपचार किया लेकिन जब देखा कि बालिका को लगातार बुखार बना हुआ है तो उन्होंने जिला अस्पताल में ही डेंगू की जांच करवाई।
रिपोर्ट पॉजेटिव आने पर डाॅ. सेठिया ने रहनुमा को उज्जैन रैफर करने के साथ ही परिजनों से कहा कि तत्काल बालिका को उज्जैन ले जाकर इलाज करवाए। पिता व परिजन रहनुमा को उज्जैन लेकर गए और वहां के जिला अस्पताल में इलाज कराने लगे, लेकिन वहां भी रहनुमा की हालत में सुधार न हुआ तो डॉक्टरों ने इंदौर ले जाकर उपचार कराने की सलाह दी। परिजनों ने रहनुमा का पहले उज्जैन के ही निजी अस्पताल में इलाज कराया बाद में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36c89I0

No comments:
Post a Comment