Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, December 9, 2019

गांधी उपवन में नए मांगलिक भवन के पीछे ढाई करोड़ से बनेगा ओलिंपिक स्वीमिंग पूल

भास्कर संवाददाता | आगर मालवा

नगर पालिका जल्द ही गांधी उपवन में बन रहे नए मांगलिक भवन के पीछे ढाई करोड़ से अत्याधुनिक (ओलिंपिक) स्वीमिंग पूल का निर्माण करवाएगी। इस स्वीमिंग पूल का निर्माण होने से शहर के बच्चे न्यूनतम शुल्क देकर तैराकी कर सकेंगे। बच्चों को मासिक पास की सुविधा भी मिलेगी।

इस स्विमिंग पूल में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की तैयारी प्रतियोगिता भी हो सकेंगी, जिससे आगर का नाम राष्ट्र स्तर पर भी हो जाएगा। 4250 स्कवेयर फीट में बनने वाले इस स्वीमिंग पूल के आसपास दर्शक दीर्घा भी होगी जहां लोग बैठकर अपने बच्चों व अन्य खिलाड़ियों को तैराकी करते हुए देख सकेंगे। स्वीमिंग पूल 2 स्टेप में होगा। कम गहराई वाली जगह पर छोटे बच्चे तैराकी कर सकेंगे। जबकि ज्यादा गहराई वाली जगह पर किशोर व युवा तैराकी करेंगे।

इस जगह बनाया जाएगा ओलिंपिक स्विमिंग पूल।

हॉल में बनाया जाएगा बैडमिंटन कोर्ट

स्वीमिंग पूल के पास तीन बड़े हॉल भी बनाए जाएंगे। एक हॉल में बैडमिंटन कोर्ट होगा जबकि दूसरे हॉल में टेबल-टेनिस की 2 टेबल लगाई जाएगी तथा तीसरे हॉल में जिम रहेगा। स्वीमिंग पूल के पास ही लाॅकर रूम होगा जिसमें खिलाड़ी अपने कपड़े व सामान रख सकेंगे तथा महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग दो चेंजिंग रूम व सुविधा घर भी बनाए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए नपा यहां चौकीदार भी रखेंगी जिसका क्वार्टर भी स्वीमिंग पूल के पास ही होगा तथा आगे की ओर ऑफिस भी बनाया जाएगा। पूरा निर्माण 22500 स्कवेयर फीट में होगा। स्वीमिंग पूल में बार-बार पानी बदलना पड़ता है इसके लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था भी वहां होना चाहिए। इस बात को ध्यान में रखकर नपा वहां बोर भी कराएगी जिससे पानी भी वहां भरपूर मात्रा में रहे।

मंत्री दे चुके हैं डीपीआर स्वीकृत करने के आदेश

नपा द्वारा इसकी डीपीआर बनवाकर भेजी जा चुकी है। 1 करोड़ से अधिक लागत के काम की स्वीकृति राज्य स्तरीय समिति देती है। गत दिनों नगरीय प्रशासन व जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने अधिकारियों को तत्काल डीपीआर स्वीकृत करने के आदेश दिए। डीपीआर स्वीकृत होने के बाद राशि स्वीकृत होगी। नपाध्यक्ष को उम्मीद है कि जल्द ही डीपीआर स्वीकृत हो जाएगी व राशि भी शीघ्र मिल जाएगी। आगर में स्वीमिंग पूल न होने से बच्चे तैराकी नहीं सीख पाते हैं। बड़ा तालाब में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है इसलिए लोग अपने बच्चों को वहां तैराकी के लिए भेजने से डरते हैं। शहर में स्वीमिंग पूल की सौगात मिलने से आगर के अलावा जिले के अन्य बच्चों को भी फायदा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Agar News - mp news olympic swimming pool to be built at 25 million behind new manglik building in gandhi upvan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3538Zqz

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot