ऐक्ट्रेस और सिंगर सुगंधा मिश्रा () के साथ हाल ही शादी के बंधन में बंधे डॉ. संकेत भोसले (Dr. ) ने सोचा था कि शादी के बाद वह बीवी के साथ खुशहाल जिंदगी बिताएंगे। हर सुख-दुख में वह और सुगंधा एक-दूसरे का साथ देंगे। पर शादी होते ही अब संकेत भोसले के घर का नजारा बदल गया है। अब तो उनकी मां ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया। इससे पहले कि आप सोचें कि सच में संकेत भोसले परेशान हैं और शादी होते ही उनकी जिंदगी में मुश्किल आ गई है, तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं। दरअसल संकेत भोसले शादी होने के बाद से ही सुगंधा मिश्रा के साथ रोजाना मजेदार वीडियो (Sanket Bhosale Sugandha Mishra funny videos) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sanket Bhosale Instagram) पर शेयर कर रहे हैं, जिन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है। संकेत भोसले ने अब 'शादी के साइड इफेक्ट्स' को लेकर बड़े ही मजेदार वीडियो बनाए हैं और उन्हें फैन्स के साथ शेयर किया है। 'मां ने उठाई बहू की प्लेट, बेटे संकेत से बोलीं- जा खुद रख दे' एक वीडियो में सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले साथ में टेबल पर खाना खा रहे हैं। तभी सासू मां वहां आती हैं और बहूरानी सुगंधा से किचन में रखने के लिए उनकी प्लेट मांगती हैं। सुगंधा मना करते हुए कहती हैं कि वह खुद रख देंगी। तभी संकेत भी मां से कहते हैं कि मम्मी, मम्मी मेरी प्लेट रख दो। इस पर मां, संकेत भोसले से कहती हैं कि तू अपनी खुद रख दे, जा।' पढ़ें: बीवी के पैरों में नजर आए संकेत भोसले वहीं एक अन्य वीडियो में संकेत भोसले, बीवी सुगंधा मिश्रा के पैरों में नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि शादी के बाद कुछ नहीं बदलता। वीडियो में संकेत भोसले कहते हैं, 'यार सब लोग ऐसा क्यूं सोचते हैं कि शादी के बाद पति गुलाम बन जाता है बीवी का। ऐसा कुछ नहीं है। प्यार नाम की भी कोई चीज होती है कि नहीं?' पढ़ें: यह वीडियो भी काफी मजेदार है। फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा के इन फनी वीडियोज को खूब पसंद कर रहे हैं। सुगंधा और संकेत ने हाल ही एक और फनी वीडियो शेयर किया था, जिसमें शादी के अगले ही दिन सुगंधा सुबह उठकर संकेत भोसले से पूछती हैं कि वह चाय पीएंगे? जब संकेत हां में जवाब देते हैं तो सुगंधा कहती हैं कि जाओ चाय बनाओ।' सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को परिवार और अपने करीबियों के बीच शादी के सात फेरे लिए थे। शादी जालंधर में हुई थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QTip69

No comments:
Post a Comment