मंगलवार रात (4 मई) को रामानंद सागर () के सीरियल 'रामायण' () में रावण (Ravan) का किरदार निभाकर मशहूर हुए ऐक्टर अरविंद त्रिवेदी () के निधन की खबर चारों ओर आग की तरह फैल गई। इस खबर से लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी () बहुत दुखी हैं। सुनील लहरी ने फैन्स और अन्य लोगों से अपील की कि वो इस तरह की झूठी खबरें और अफवाहें फैलाना बंद करें। बता दें कि बीते साल भी लॉकडाउन के वक्त मई में उड़ी थी। 'रामायण' में लक्ष्मण बने सुनील लहरी ने अपने ( Instagram) इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरविंद त्रिवेदी की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'आजकल कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिलती है कोरोना की वजह से। ऊपर से अरविंद त्रिवेदी जी (रावण) की झूठी खबर। झूठी खबरें फैलाने वालों से मेरी प्रार्थना है कि इस तरह की खबर न फैलाएं। भगवान की दया से अरविंद जी ठीक हैं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें सदैव स्वस्थ रखें।' पढ़ें: पिछले साल मई में जब अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाह फैली तो उनके परिवार के सदस्य कौस्तुभ त्रिवेदी ने ट्विटर पर उसका खंडन किया था और फेक न्यूज न फैलाने की अपील की थी। कौस्तुभ ने ट्वीट किया था, 'मेरे अंकल अरविंद त्रिवेदी लंकेश बिल्कुल ठीक और सुरक्षित हैं। आप सभी से गुजारिश है कि कृपया फेक न्यूज फैलाना बंद करें। अब सिर्फ इसे फैलाएं। धन्यवाद।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vITvEW

No comments:
Post a Comment