निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने हाल ही अपने भाई को खो दिया और वह बुरी तरह सदमे में हैं। निक्की तंबोली के भाई की हाल ही कोरोना संक्रमण () से मौत हो गई। वह पिछले 20 दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थी, जहां उन्हें कोरोना के अलावा निमोनिया, टीबी और अन्य परेशानियां भी सामने आईं, जिनके बारे में निक्की तंबोली ने एक पोस्ट में बताया था। निक्की तंबोली, भाई को बहुत मिस कर रही हैं। भाई की याद में भावुक निक्की तंबोली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Nikki Tamboli Instagram) पर जतिन की तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा, 'मौत कुछ नहीं भाई एक जिंदगी है जो बहुत ही मुश्किल है। पर तुमने यह आखिर तक लड़ी। तुम्हारे बिना जीना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। यादें वापस आती हैं पर तुम नहीं आते।' निक्की तंबोली के भाई का 4 मई को निधन हो गया था और ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट में लिखा था, 'हम नहीं जानते थे कि आज सुबह भगवान तुम्हारा नाम पुकारने वाले थे। जब जिंदगी थी तब हमने तुम्हें बहुत प्यार किया और अब मौत में भी वैसा ही प्यार करते हैं। तुम्हें खोकर हमारा दिल टूट गया। तुम अकेले नहीं गए। तुम्हारे साथ हम सबका आधा हिस्सा भी चला गया। जिस दिन भगवान ने तुम्हें घर बुलाया, उस दिन तुम खूबसूरत यादें छोड़ गए। तुम्हारा प्यार अभी भी हमारा मार्गदर्शक है। हम भले ही तुम्हें न देख सकें पर तुम हमेशा हमारे साथ हो। हमारी फैमिली चेन टूट गई। और अब सबकुछ पहले जैसा नहीं है। पर जैसे कि भगवान सबको बारी-बारी से बुलाते हैं, तो हमारी यह चेन एक बार फिर जुड़ जाएगी।' 'तुमने किसी को आखिरी विदाई तक नहीं दी, कभी किसी को अलविदा नहीं कहा। जब तक हमें पता चलता तब तक तुम जा चुके थे। सिर्फ भगवान ही जानते हैं कि क्यों। लाखों बार हम तुम्हें याद करेंगे। लाखों बार हम रोएंगे। अगर सिर्फ प्यार ही तुम्हें बचा पाता तो फिर कोई नहीं मरता। हम किसी दिन दोबारा जरूर मिलेंगे। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने तुम जैसा भाई बनाया।' वहीं भाई के निधन के बाद निक्की तंबोली ने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लिया है। उनका अकाउंट अब टीम हैंडल कर रही है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33hJWRm

No comments:
Post a Comment