Saturday, January 16, 2021

Photo: अथिया शेट्टी ने शेयर की कृष्णा श्रॉफ के साथ स्कूल के दिनों की मजेदार तस्वीर

बॉलिवुड ऐक्टर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की बेटियां और बचपन से दोस्त हैं। सोशल मीडिया पर अथिया और कृष्णा दोनों ही काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल में अथिया शेट्टी ने अपने स्कूल के दिनों की एक पुराना अनदेखी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ कृष्णा श्रॉफ दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को इन दोनों के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल अथिया ने यह तस्वीर एक फैन की मांग पर शेयर की थी जिन्होंने अथिया से उनके स्कूल के दिनों की कोई तस्वीर दिखाने को कहा था। इस तस्वीर में अथिया रोती हुई सूरत में दिख रही हैं जबकि कृष्णा श्रॉफ उन्हें परेशान करती दिखाई दे रही हैं। देखें, अथिया की शेयर की हुई तस्वीर: वैसे बता दें कि अथिया शेट्टी पिछले काफी दिनों से क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चा में हैं। माना जा रहा है कि अथिया केएल राहुल को डेट कर रही हैं। दोनों की साथ में बहुत सारी तस्वीरें भी सामने आई हैं। केएल राहुल के बर्थडे पर भी अथिया ने उनके साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया ने फिल्म 'हीरो' से सूरज पंचोली के साथ बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद अथिया शेट्टी की फिल्म 'मुबारकां' रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर थे। अथिया की पिछली फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ आई थी जिसमें उनकी परफॉर्मेंस की काफी सराहना भी की गई थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LQ7HKN

No comments:

Post a Comment