'बिग बॉस 14' अली गोनी इस वक्त हेडलाइन्स में हैं। खासतौर पर जैस्मिन भसीन से उनके रिलेशनशिप को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। जैस्मिन के इविक्शन पर अली जिस तरह से रोए, सोशल मीडिया पर कई लड़कियां उनकी फैन हो गईं। जैस्मिन से पहले भी अली की लाइफ में कई लड़कियां रह चुकी हैं। ब्रेकअप के बाद अली से उनकी अच्छी दोस्ती है।Aly Goni Dating History: अली गोनी और जैस्मिन भसीन का रिलेशनशिप इन दिनों सुर्खियों में है। जैस्मिन से पहले अली का नाम कई और को-ऐक्टर्स से जुड़ चुका है।

'बिग बॉस 14' अली गोनी इस वक्त हेडलाइन्स में हैं। खासतौर पर जैस्मिन भसीन से उनके रिलेशनशिप को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। जैस्मिन के इविक्शन पर अली जिस तरह से रोए, सोशल मीडिया पर कई लड़कियां उनकी फैन हो गईं। जैस्मिन से पहले भी अली की लाइफ में कई लड़कियां रह चुकी हैं। ब्रेकअप के बाद अली से उनकी अच्छी दोस्ती है।
नताशा से इसलिए टूटा रिश्ता

अली गोनी अपनी लव लाइफ के लिए पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड नताशा स्टैनकोविक के साथ उनका रिलेशनशिप रहा है। 2014 में दोनों रिलेशन में थे। साथ में 'नच बलिये सीजन 9' में एक्स के तौर पर हिस्सा लिया था। दोनों ने 1 साल डेटिंग की इसके बाद नताशा की दोस्ती हार्दिक पांड्या से हो गई थी फिर दोनों को प्यार हो गया। अली गोनी ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नताशा से अलग होने की वजह कल्चरर डिफरेंस बताई थी। उन्होंने कहा था, हां, हम साथ नहीं हैं। मुझे लगता है कि मैं एक भारतीय लड़की के साथ रहना चाहूंगा। हमारे कल्चरर बैकग्राउंड की वजह से अजस्ट होने में काफी दिक्कतें आ रही थीं। मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं।
कृष्णा मुखर्जी के साथ चर्चे

अली गोनी 'ये हैं मोहब्बतें' में रोमी भल्ला के किरदार में नजर आ चुके हैं। इस दौरान उनकी को-स्टार कृष्णा मुखर्जी के साथ डेटिंग की खबरें आई थीं। ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया था। उन्होंने कहा था, अली और मेरी फैमिली एक-दूसरे को अच्छी तरह जानती है, इसलिए मैं उसके साथ घूमती रहती हूं। हम फिल्में देखने और डिनर के लिए साथ जाते हैं लेकिन वह सिर्फ दोस्त है।
सुबुही जोशी

अली गोनी का नाम सुबुही जोशी के साथ भी जुड़ा था। सुबुही ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगी कि मैं अली को बहुत अच्छी तरह जानती हूं लेकिन यह बात मैं उस पर छोड़ती हूं कि वह मुझे एक्स कहना चाहेगा या बेस्ट फ्रेंड।
जैस्मिन भसीन

अली गोनी जब 'बिग बॉस 14' में आए तो वह जैस्मिन के बेस्ट फ्रेंड की तरह आए थे। उनका मकसद जैस्मिन को सपोर्ट करना था। पहली बार वह जैस्मिन को बचाने के लिए शो से आउट हो गए थे। दोबारा आने के बाद दोनों की इक्वेश्न बदली नजर आई। जैस्मिन के इविक्शन पर अली जिस तरह से रोए सलमान खान को भी रोना आ गया था। इसके बाद से दोनों के बीच प्यार और शादी के चर्चे हो रहे हैं। जैस्मिन इसी साल अली से शादी करने की इच्छा जता चुकी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ss1w0i
No comments:
Post a Comment