Monday, January 11, 2021

अनुष्का शर्मा बनीं मां, पापा विराट कोहली ने खुशखबरी देते हुए की एक खास गुजारिश

अनुष्का शर्मा मां बन गई हैं। अनुष्का ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। बेटी होने की खुशखबरी पापा विराट कोहली ने ट्विटर पर शेयर की है और जिंदगी के यह चैप्टर का अनुभव करने के लिए शुक्रिया अदा किया है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने इस वक्त अपनी प्राइवेसी को लेकर भी कुछ बात कही है। अनुष्का के मां बनने की खबर सुनते हैं ट्विटर पर फैन्स और उनके अपने उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। विराट कोहली ने यह खुशखबरी शेयर करते हुए एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, 'हम दोनों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं।' विराट कोहली ने आगे लिखा है, 'अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए।' विराट के इस पोस्ट पर फैन्स और उनके चाहने वालों ने बधाई की झड़ी लगा दी है। बता दें कि लॉकडाउन में अनुष्का और विराट ने अपने पैरंट बनने की खुशखबरी फैन्स से शेयर की थी। विराट कोहली ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि अनुष्का जनवरी 2021 में मां बन जाएंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3btMnp2

No comments:

Post a Comment