LIVE MP Coronavirus News Update : मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों से नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या घट रही है और निगेटिव रिपोर्टे बढ़ रही हैं। यानी कुल मिलाकर प्रदेश की स्थिति में सुधार दिखाई दे रहा है। शनिवार को इंदौर व धार में नौ-नौ, जबलपुर में पांच व इटारसी में दो नए मरीज समेत कुल 29 नए मरीज मिले। इंदौर के मरीजों की संशोधित सूची जारी होने से प्रदेश में अब कुल मरीज 1350 हो गए हैं। वहीं देर रात इंदौर में 9 नए पॉजिटिव मरीज मिले और आंकड़ा 901 पर पहुंच गया। इंदौर में शुक्रवार-शनिवार रात एक और मरीज की कोरोना से मौत की पुष्टि के साथ मौतों का आंकड़ा 69 हो गया है। इंदौर में शुक्रवार को 892 मरीज थे, लेकिन शनिवार सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया द्वारा सूची में शुक्रवार की सूची में 11 मरीज कम किए हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट व अन्य खबरों के लिए पढ़िए यहां…
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/2wT7Shm

No comments:
Post a Comment