कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को बुरी तरह गिरफ्त में ले रखा है। दिन-ब-दिन मरने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इस बीच कोरोना कई बॉलिवुड सिलेब्स को भी चपेट में ले चुका है। अब ऐक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि कोरोना की चपेट में आकर उनके एक दोस्त की मौत हो गई। लारा ने दिया जिंदगी जीने का संदेश बीते दिनों लारा दत्ता ने अपना जन्मदिन मनाया और लोगों को जिंदगी को खुलकर जीने का मेसेज भी दिया। कोरोना की महामारी में उन्होंने अपना एक दोस्त खोया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके दोस्त को हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या नहीं थी। 17 दिन के अंदर चली गई दोस्त की जान रिपोर्ट्स के मुताबिक लारा ने कहा कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। COVID-19 से मार्च में वह एक दोस्त को खो चुकी हैं। इसलिए ऐसा नहीं है कि यह बीमारी सिर्फ बुजुर्गों को मार रही है। उन्होंने बताया कि सिर्फ 17 दिन के अंदर उनके दोस्त की जान चली गई। अभी जी लीजिए जिंदगी एक इंटरव्यू के दौरान लारा ने बताया कि उन्हें ऐसा लगा कि ये सब कुछ खत्म होने के इंतजार में लाइफ को होल्ड पर रखकर बाद में इसे जीने का इंतजार नहीं करना चाहिए। कहा कि उन्हें नहीं पता कि 3 या 5 हफ्तों बाद जब ये लॉकडाउन हटेगा तो क्या सिचुएशन होगी। इसलिए जिंदगी अभी है और आपको इसको बेहतरीन तरीके से जी लेना चाहिए। हंसिये, प्यार कीजिए और अच्छा वक्त बिताइए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2yupZKI

No comments:
Post a Comment