Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, April 6, 2020

अापदा नियंत्रण कक्ष में नोएडा तक से अा रहे वीडियो कॉल, सिटी बसाें से डाॅक्टराें काे पहुंचाया ड्यूटी स्थल


स्मार्ट सिटी ने रविवार से सिटी बसों को ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टरों के अावागमन की सुविधा में लगा दिया है। नौ बसों द्वारा डाॅक्टराें काे उनके ड्यूटी स्थल पर समय पर पहुंचाया गया। शाम काे इन्हें वापस भी लिया गया। इसके साथ ही जिले की सीमा पर बनाए गए एक रिलीफ सेंटर से लाेगाें काे भी दूसरी जगह छोड़ा गया। वहीं, मोतीमहल के एकीकृत कंट्रोल कमांड सेंटर पर बने अापदा नियंत्रण कक्ष में देश में सबसे पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा शुरू की गई है। यहां अब शहर के ही नहीं, बल्कि नोएडा, जबलपुर, इंदौर, गुना, भिंड, मुरैना, शिवपुरी के लोग भी मोबाइल नंबर 7089003193 पर कॉल लगाकर 24 घंटे सातों दिन बैठने वाली डाॅक्टरों की टीम से जानकारी ले रहे हैं। 11 दिन में 495 वीडियाे कॉल कंट्रोल रूम में बैठी डाॅक्टरों की टीम ने अटेंड किए हैं। रविवार की शाम छह बजे तक 11 वीडियो कॉल आए हैं। इनमें कोई भी सैंपल लेने लायक स्थिति में नहीं दिखा।

अहमदाबाद से आए 12 लोगों काे तिघरा से मालनपुर सीमा पर भेजा

स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने 9 बसों के अलावा 6 बसों को रिजर्व में रखा है। इन बसों को डिमांड पर पहुंचाया जाता है। तिघरा के पास रामकृष्ण अस्पताल में 12 लोगों को रोका गया था। ये लोग अहमदाबाद से पैदल आ रहे थे। इनमें से दो लोगों की तबीयत थाेड़ी गड़बड़ थी। दवा देने के बाद जब सुधार हो गया, तब स्मार्ट सिटी की बसों को बुलाया गया। उसमें 12 लोगों को बैठाकर मालनपुर सीमा तक पहुंचा दिया गया।

कंट्रोल कमांड सेंटर पर कॉल कर डाॅक्टराें काे बताई समस्या

दिनेश शर्मा- गुना से फोन कर पूछा कि उन्हें बीपी की समस्या है। डाॅक्टरों ने सलाह दी कि जिससे इलाज चल रहा है। एक बार उनसे सलाह लें।

शिवम सोनी- हुरावली से फोन कर बताया कि सर्दी-जुकाम के साथ हरारत है। डाॅक्टरों ने दवा बताकर घर में ही रहने को कहा।

अलका- बलवंत नगर में रहती हैं। इनके गले में भी खराश थी। टीम ने गर्म पानी के गरारे करने की सलाह दी।

रूपेश सिंह- आमखो शिवाजी नगर से फोन कर बताया कि सर्दी-जुकाम है। इन्हें नजदीक के अस्पताल के डाॅक्टरों से दिखाने के लिए कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gwalior News - mp news video call coming from noida to apada control room duty spot delivered to doctors from city settlement


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c5FhV9

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot