लॉकडाउन के दौरान घर-घर से कचरा कलेक्शन न होने और सूनी सड़कों पर कचरे के ढेर लगे रहने के मामले को आयुक्त संदीप माकिन ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कोविड-19 सेल का गठन किया है। सेल काे कचरा प्रबंधन पर खास ध्यान रखने के अादेश दिए गए हैं। सेल के सहयोग के लिए 5 अधिकारियों की क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है। यह टीम कोविड-19 से संबंधित कोई भी शिकायत आने पर तत्काल निराकरण कराएगी। सेल को जिम्मेदारी दी गई है कि यदि किसी क्षेत्र में कोविड-19 से पीड़ित या संदिग्ध मरीज मिलता है ताे उस घर को हर दिन सेनिटाइज किया जाए। इस काम में लगे सभी कर्मचारियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध की जाएं। दवाओं का स्टॉक एक महीने का रखा जाए। हालांकि इसके पीछे केंद्र सरकार के आदेश का हवाला भी दिया गया है। शहर की सूनी सड़कों पर कचरा पड़े रहने और घर से कचरा कलेक्शन नहीं होने काे लेकर दैनिक भास्कर ने 4 अप्रैल को खबर प्रकाशित की थी।
सेल बनाएगी ईको ग्रीन कंपनी से समन्वय
{ डोर-टू-डोर कचरा वाहन चालू हालत में रहें, ये दायित्व कार्यशाला प्रभारी पर रहेगा।
{ हर वार्ड में राेज सेनिटाइजेशन और दवा का छिड़काव किया जाएगा।
{ शहर में राेज फोगिंग का काम भी किया जाएगा।
सेल अाैर क्विक रिस्पांस टीम में ये शामिल
अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव अाैर उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के अलावा सेल में 17 लाेगाें काे शामिल किया गया है। साथ ही क्विक रिस्पांस टीम में उपायुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, सीसीओ प्रेम पचौरी, डाॅ. वैभव श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी फायर ब्रिगेड केशव सिंह चौहान और उपयंत्री शैलेंद्र सक्सेना रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XamIKX

No comments:
Post a Comment