कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर देशभर में घोषित लॉकडाउन के बीच पुलिस अधिकारियों के त्याग की कई कहानियां सामने आ रही हैं। ताजा मामला नगर के थाने में पदस्थ उप निरीक्षक जितेन्द्र अजनारे का है, जिन्होंने अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुये अपनी शादी के तयशुदा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।
उप निरीक्षक जितेन्द्र अजनारे की शादी आज से करीब 4 माह पहले सामाजिक रीति-रिवाज से उनके गृह नगर मनावर जिला धार की रहने वाली कोमल के साथ 4 अप्रैल 2020 को तय हुई थी। दोनों परिवारों ने शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। विवाह समारोह की पत्रिका भी रिश्तेदारों को भेजकर न्योता दिया जा चुका है। उप निरीक्षक जितेन्द्र अजनारे के अवकाश आवेदन प्रस्तुत करने पर पुलिस अधीक्षक राजगढ़ ने पूर्व में ही 1 माह का अवकाश स्वीकृत कर दिया था। इधर, अचानक कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के कारण उत्पन्न कानून व्यवस्था की स्थिति के चलते श्री अजनारे ने सेवा अाैर कर्तव्य काे प्राथमिकता देते हुए विवाह कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया।
परिजनों को समझाना पड़ा
इस फैसले पर एसआई जितेन्द्र अजनारे काे अपने परिजनों एवं सामाजिक विरोध का भी सामना करना पड़ा। सबका कहना था कि शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं फिर विवाह क्याें स्थगित किया जा रहा है। इसके बाद एसआई अजनारे ने अपने परिजनों को समझाकर इस बात के लिये राजी कर लिया कि शादी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया जाए, क्योंकि वर्तमान में मेरी शादी का कार्यक्रम इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि देश व समाज को मेरी आवश्यकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xj5gE2

No comments:
Post a Comment