Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, April 6, 2020

20 जमातियों के संपर्क में आए 1000 लोगों पर संक्रमण का खतरा, 300 होम क्वारेंटाइन, 700 की तलाश जारी

दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे 20 जमातियों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शहर में एक हजार लोगों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसमें से 300 लोग ऐसे हैं जो सीधे इन 20 जमातियों के संपर्क में थे। इनका पता लगा लिया गया है, इन्हें होम क्वारेंटाइन करा दिया गया है। जबकि पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला बाकी के 700 लोगों की तलाश कर रहा है। इसके चलते ही लाॅकडाउन में सख्ती की है। लोगों से भी यह अपील की जा रही है कि जो भी इन जमातियों के संपर्क में रहा है उसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दें। साथ ही खुद होम क्वारेंटाइन हो जाएं।

अनुमान है कि इनके संपर्क में आने से ही सब्जी कारोबारी अब्दुल गफ्फार और उनके बेटे सरफराज भी संक्रमित हुए हंै। जबकि स्वास्थ्य विभाग के 12 अफसर और कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 172 लोगों को होम क्वारेंटाइन करा दिया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े के मुताबिक पॉजिटिव मरीजों के घरों के आसपास बाहरी व्यक्ति के आने जाने पर रोक लगा दी गई थी। बाहरी व्यक्ति के घूमने पर पुलिस सीधे गिरफ्तारी करेगी। मेडिकल टीम यहां पर घरों का सर्वे करेंगी।

20 जमाती पॉजिटिव इनके संपर्क में अब तक 1 हजार लोग आ चुके हैं। सिर्फ 300 की पहचान। 12 पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग के- इसमें अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। इनमें हेल्थ पीएस, एडिशनल डायरेक्टर, हेल्थ कॉरपोरेशन के एमडी और उनका गनमैन कनलेश शामिल है। 1 पुलिसकर्मी- इसके संपर्क में 76 अन्य शामिल हैं। वहीं 1 रेलवे गार्ड- इसके 50 लोग संपर्क में आए और 7 अन्य - इनमें सब्जी व्यापारी, उसका बेटा, और अन्य शामिल हैं।

12 नए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित, कुल 23 हुए
कोरोना संक्रमित पाए गए 23 पॉजिटिव मरीजों के घरों के आसपास के 1 किमी क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। रविवार को 12 नए कंटेंटमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं। इस तरह अब कुल 23 कंटेनेमेंट एरिया घाेषित हाे चुके हैं। नादरा बस स्टैंड , सागर बंगला आसाराम बापू चौराहा के पास करोंद रोड, सी 84 सागर पैरल हाउस, होशंगाबाद रोड , गणपति एनक्लेव, कान्हा टावर, अर्चना कॉम्प्लेक्स, तुलसी नगर, गेमिनी टॉवर, लोहा बाजार, हुजैफा मस्जिद नूर महल, इब्राहिम मस्जिद बुधवारा, सिग्नेचर रेसीडेंसी, सी 97 /6 टीटी नगर,11/3 चार इमली के आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया में घोषित किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीएस स्वास्थ्य पल्लवी गोविल के चार इमली स्थित मकान के बाहर क्वारेंटाइन का पोस्टर लगाया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aHnL9c

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot