ग्रामीण क्षेत्रों में किसान नरवाई जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। खामियाजा अन्य किसानों को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार को लूनी में नरवाई की आग देखते ही देखते अन्य खेतों तक पहुंच गई| शुक्र है किसानों ने पहले ही खेतों से गेहूं निकाल लिए थे, नहीं तो ज्यादा नुकसान हो सकता था।
लुनी निवासी हरिसिंह के खेत में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने खारवाकलां पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। दमकल पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। चौकी प्रभारी ऋतु सिकरवार अमले के साथ पहुंची। पटवारी नारायण मोइल ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। पंचायत प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानसिंह सोलंकी ने बताया बिजली सप्लाई बंद होने से किसान पानी की मोटर नहीं चला पाए। सुपरवाइजर मानसिंह कटारा का कहना था जिस फीडर की लाइट बंद है, हम बिना अनुमति चालू नहीं कर सकते। ग्रामीणों ने आलोट विधायक मनोज चावला को सूचना की|इसके बाद बिजली सप्लाई चालू हुई। एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी ने बताया सूचना मिलते ही नरवाई नहीं जलाने के आदेश जारी किए हैं। अगर इसके बाद भी कोई जलाता है तो पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2x4lWV9

No comments:
Post a Comment