लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने बाहर से आए लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से क्वारंटाइन में भेजा था। कुछ लोगों को होम आइसोलेट भी किया। जांच में इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोई भी मरीज कोरोना संक्रमित नहीं है। पुष्टि शनिवार को बीएमओ डॉ.देवेंद्र मौर्य ने की।
मौर्य ने बताया लॉकडाउन दौरान चीन, दुबई, सऊदी अरब, अस्ट्रेलिया से 12 लोग घर पहुंचे थे। इसके साथ ताल, खारवाकलां स्वास्थ्य केंद्र के तहत आने वाले गांवों के 185 लोगों को होम आइसोलेट किया था। स्वास्थ्य विभाग ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। अभी तक किसी भी संदिग्ध में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। ये लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए राहत की बात है। कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने तीन माह के लिए सिविल हाॅस्पिटल आलोट, ताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खारवाकलां में एक-एक चिकित्सक की नियुक्ति की है। ताकि मरीजों का चेकअप अच्छे से हो सकें। बीएमओ मौर्य ने बताया कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को अब अस्पताल लाने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन के निर्देश पर सब रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है। इसमें ताल में डॉ. रवींद्रकुमार पाल (मो. 9827599735), आलोट में डॉ. अब्दुल कादरी मो. (9752343454), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारवाकलां में डॉ.चांदनी डबरोलिया मो. (8770199153) तथा इनके साथ ही लैब टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्यूमेंटेशन स्टाफ साथ रहेगा। टीम अपने-अपने क्षेत्र में घूमकर मरीजों की सूचना मिलने पर उनके निवास पर पहुंचकर जांच, सैम्पलिंग और निगरानी करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UKsm4Z

No comments:
Post a Comment