लॉकडाउन के बाद भी शहर में अवैध शराब का कारोबार तेजी से चल रहा है। इस पर नियंत्रण के लिए आबकारी विभाग सख्त होने के बजाय सुस्त नजर आ रहा है। सोमवार तड़के सुबह 4 बजे अवैध रूप से स्कार्पियो में ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की एक खेप को हीरा नगर पुलिस ने पकड़ा है। कार्रवाई में दो आरोपी मौके पर ही पकड़ा गए, लेकिन एक आरोपी चकमा देकर भाग निकला।
हीरा नगर टीआई राजीव भदौरिया ने बताया कि कबीटखेड़ी इलाके में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब ले जाई जाने की सूचना मिली थी। इस गैंग को पकड़ने के लिए देर रात 2 बजे से टीम को लगाया था, लेकिन अलसुबह 4 बजे सफलता मिली। टीम ने एक स्कॉर्पियो कार (एमपी 09 सीएच 1894) को रोका तो उसमें सवार आरोपी विनोद (45) पिता दौलतसिंह ठाकुर निवासी कबीटखेड़ी और कपिल (32) पिता भंवरसिंह राजपूत निवासी छोटी खजरानी को गिरफ्तार किया। इनका एक साथी बंटी सोनवाने निवासी छोटा बांगड़दा कार्रवाई के दौरान भाग निकला।
पुलिस ने गाड़ी चेक की तो उसमें 12 पेटी अंग्रेजी शराब की हाई रेंज की बोतलें मिलीं। आरोपी अवैध रूप से ये शराब लाकर कबीटखेड़ी इलाके में लोगों को दोगुना से तीन गुना रेट में बेच रहे थे। आरोपियों के कब्जे से मिली कुल शराब की बोतलों को नापने पर 103 लीटर शराब निकली है। इन पर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई कर पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं इनके फरार साथी बंटी की तलाश में टीमें लगाई हैं।
आबकारी दस्ते निष्क्रिय
शहर में लॉकडाउन होने के बाद आबकारी विभाग की अब तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आई है, जबकि पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमण की व्यवस्थाओं के साथ अवैध शराब की भी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं पूरे जिले के आबकारी अधिकारियों के दस्ते निष्क्रिय हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bOWfXA

No comments:
Post a Comment