Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, April 4, 2020

टाेटल शटडाउन में खुल गईं दुकानें, 13 घंटे में 7 दुकानदारों पर एफआईआर और 5 गाड़ियां जब्त

ग्वालियर.काेराेना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शहर में टोटल शटडाउन है। यानी किसी दुकान का शटर तक नहीं खुलेगा, लेकिन शुक्रवार सुबह बाजार खुल गए। किराना, सब्जी, फल और दवा सहित अन्य सामान की दुकानें जब खुल गईं तो बाजार में भीड़ भी उमड़ी। पहले तो पुलिस ने अनाउंसमेंट कराकर चेताया, लेकिन जब दुकानदारों को समझ नहीं आया तो पुलिस फोर्स एक्शन मोड में आ गया। ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हुई। सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक शुक्रवार को महज तीन घंटे में छह दुकानदारों पर एफआईआर की गई। इससे पहले रात 11 बजे एक ट्रॉला चालक पर शटडाउन तोड़ने पर एफआईआर हुई। यानी 13 घंटे में शटडाउन तोड़ने पर 7 एफआईआर शहर में हुई। वहीं सड़कों पर आए 5 लोगाें की गाड़ियां जब्त कर ली गईं।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पड़ाव में दो, थाटीपुर में एक औरकंपू में दो गाड़ियां जब्त की गईं। उधर, जब कुछ इलाकाें में लाेग शटडाउन में निकले ताे पुलिस ने लाठियां चलाईं। सुबह 9 बजे के बाद पुलिस के तीखे तेवराें काे देखकर लाेग घराें में लाैट गए और सड़कें खाली हो गईं। इसके बाद दिनभर सड़कें सूनी रहीं। इन पर इक्का-दुक्का वाहन ही गुजरे।


चेकिंग पॉइंट पर पकड़ा ट्राॅला, एफआईआर दर्ज : गुरुवार रात 11 बजे पुरानी छावनी पुलिस ने ट्राॅला को चेकिंग पॉइंट पर पकड़ा। टीआई पुरानी छावनी राजीव गुप्ता ने बताया कि सिर्फ जरूरी वाहनों को ही सड़क से निकलने दिया जा रहा है। ऐसे में खाली ट्राॅला लेकर धौलपुर निवासी ईशाक खान आ रहा था। उस पर एफआईआर दर्ज की गई है।

सुबह 3 घंटे... किराना और दवाई बेचने वालों पर 6 एफआईआर

  • सुबह 9.13 बजे: गोवर्धन कॉलोनी में रहने वाले सुभाष सिंह घर में ही किराने की दुकान चलाते हैं। टोटल शटडाउन के बाद भी वह दुकान खोले हुए थे। दुकान के बाहर युवक खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे। टीआई गाेला का मंदिर हीरा सिंह चौहान यहां से भ्रमण करते हुए निकले। उन्हें टोका तो शटर गिरा दिया। जब वापस आए तो दुकान खुली थी, इस पर एफआईआर दर्ज कर गई।
  • सुबह 10.36 बजे: माधाैगंज में पूजा किराना स्टोर के नाम से दुकान चलाने वाला नरेश कुशवाह निवासी गुड़ागुड़ी का नाका दुकान खोलकर किराना बेच रहे थे। एफआईआर दर्ज की गई।
  • सुबह 10.40 बजे: संजीव सोनी निवासी मामा का बाजार मां पीतांबरा मेडिकल के नाम से माधाैगंज में दवा की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान को खोलने की अनुमति नहीं थी, फिर भी वह दुकान खोले थे। गुरुवार शाम को भी उन्हेंे समझाया गया लेकिन शुक्रवार सुबह जब फिर दुकान खोली तो माधाैगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
  • सुबह 11 बजे: डीडी नगर में राठौर ब्रदर्स किराना स्टोर के संचालक मोहर सिंह निवासी साठ फुटा रोड शुक्रवार को दुकान खोले थे। दुकान पर ग्राहकाें की भीड़ थी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा था। महाराजपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
  • सुबह 11.30 बजे: डीडी नगर में ही गुरुकृपा किराना के नाम से जितेंद्र राजावत निवासी शताब्दीपुरम दुकान चलाते हंै। दुकान खुली थी और ग्राहक खड़े थे। उन पर एफआईआर की गई।
  • 12 बजे: गणेश गोयल निवासी डीडी नगर भिंड रोड पर सुश्रुत मेडिकल के नाम से दुकान चलाते हंै। दुकान खुली थी। जबकि उनके पास इसकी अनुमति नहीं थी। महाराजपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

लाइव... कहां क्या रहे हालात
लश्कर: माधाैगंज, कंपू, मामा का बाजार और लक्कड़खाना। किराना और सब्जी की कई दुकानें खुली थीं। फल-सब्जी के ठेले लगे थे। पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लाठी से खदेड़ा।
मुरार : सदर बाजार में पुलिस ने दुकानें बंद कराई। सब्जी के ठेले वालों को भगाया। मयूर मार्केट पर दुकान खुली थीं पुलिस के पहुंचते ही दुकान बंद हो गईं।
हजीरा : हजीरा चौराहे पर पुलिस ने सब्जी के ठेलों को हटवाया। कांच मिल में खुली दुकानों को बंद कराया। चार शहर का नाका पर गलियों में खड़े दूधिये भगा दिए गए।

तीन दुकानदारों को सशर्त जमानत

शटडाउन में भी दुकान खोलने वाले तीन दुकानदारों को कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है। इनमें से दो दुकानदार किराने की दुकान चलाते हैं और एक मेडिकल स्टोर संचालक है। इन्हें गरीबों में एक क्विंटल आटा, 20 किलो दाल, 10 किलो शक्कर, 10 किलो तेल और ढाई किलो मिल्क पाउडर बांटने के निर्देश दिए हैं। इस तरह का यह पहला मामला है, जब शटडाउन का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया है। इन पर धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि दीनदयाल नगर और भिंड रोड पर पुलिस फोर्स भ्रमण कर रहा था। टोटल शटडाउन के दौरान यह लोग दुकान खोले थे और दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी थी। एक दवा की दुकान थी। फोर्स ने तीन दुकानदारों को पकड़ा और थाने पहुंचाया। तीनों पर एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद इन्हें जेएमएफसी के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने इन सभी को सशर्त जमानत दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोटल शटडाउन के दौरान बहुत जरूरी होने पर बाइक पर एक व्यक्ति के बैठने के निर्देश हैं। इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। एक बाइक पर बैठे तीन लोग। फोटो- फूलबाग चौराहे का।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2x4utrl

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot