Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, February 19, 2020

काॅलोनाइजरों ने सुविधाएं देने का वादाकर बेचे प्लाॅट, न सड़क बनी न नालियां


स्ट्रीट लाइट प होने से रात के समय कॉलोनियों में छा जाता है अंधेरा, घर से बाहर निकलने में जहरीले जंतुओं का रहता है डर

कस्बे में काॅलोनाइजरों द्वारा कालोनियों का निर्माण कर तमाम प्रकार सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा करते हुए महंगे दामों में प्लाट तो बेच दिए गए। लेकिन इसके बाद वहां के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। यही कारण है इन काWलोनियों में प्लाट खरीदकर लोगों ने मकान तो बना लिए, लेकिन अब वे मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रहवासियों द्वारा काॅलोनाइजर, व अधिकारियों के समक्ष कई दफा गुहार लगाई जा चुकी है। बावजूद इसके उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है।

कस्बे में करीब आधा दर्जन कालोनियों निर्माणाधीन है। इनमें सारथी सिटी, सांई काॅलोनी, मोहरी रोड स्थित पीतांबरा काॅलोनी, सिरोंज रोड स्थित काॅलोनियों में लोगों मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से नागरिकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। काॅलोनी की गलियों में न तो सड़क बनी हुई है ओर न ही नालियां।

स्ट्रीट लाइट के अभाव में रात के समय काॅलोनी में अंधेरा छा जाता है। जिसके चलते काॅलोनीवासियों को घर से बाहर निकलने मंे जहरीले जीव जन्तुओं का डर बना रहता है। वहीं लोगों का कहना है कि कई काॅलोनियों का डायवर्सन भी नहीं कराया गया है। इन काॅलोनियों के निवासियों ने बताया कि इस संबंध में नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शिकायत करने पर कॉलोनाइजर को नोटिस देकर खाना पूर्ति कर ली जाती है। मामला रफा दफा कर दिया जाता है।

लोग सीएम ऑनलाइन में करेंगे शिकायत

काॅलोनी के निवासियों ने अब समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत करने का मन बना लिया है। अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो इसके लिए प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया है। महिलाओं ने बताया कि काॅलोनी में कई सालों से सड़क बिजली एवं नाली की समस्या बनी है। लेकिन उनका समाधान आज तक नहीं हो पाया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में हमारे द्वारा कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन वे ध्यान नहीं दे रहे हैं।

खाली प्लाॅटों में जमा गंदा पानी से पनप रहे मच्छर

कस्बे की सांई सिटी कालोनी में करीब सहित अन्य कालोनियों में खाली प्लाटों मे गंदा पानी जमा होने से नागरिकों का जीना दूभर हो गया है। सांई सिटी कालोनी में लगभग तीन दर्जन प्लाटों में गंदगी जमा हो रही है। गंदे पानी में मच्छरों की भरमार हो रही है। मच्छरों के काटने से कालोनी वासी बीमार पड़ रहे है। वही सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात के समय लोग घरों से बाहर निकलने में भी डरते है।

12 कॉलोनी अवैध, मामला दिखवाकर करेंगे कार्रवाई


रमाशंकर शर्मा, सीएमओ, नगर पंचायत आरोन

लोगों ने बताया- कई काॅलोनियों का डायवर्सन भी नहीं कराया गया है


कस्बे में बनी काॅलोनियां जिनमें न सड़क बनी न नालियों का निर्माण कराया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aron News - mp news colonizers promised to provide facilities sold plots neither roads nor drains


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SR2PF6

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot