पंचायत की खदान चला रहे रेत ठेकेदार के कर्मचारियाें द्वारा लाेगाें से की गई मारपीट की शिकायत पुलिस थाने बाबई में दर्ज की गयी। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार नागदा निवासी आशीष जोशी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी मौसी की बेटी की शादी में आया था।
15 जनवरी को करीब 11 बजे रईस खान के साथ कार से ग्राम रजौन में शादी बर्तन साफ करने वाली बाई को तलाशने जा रहे थे। रास्ते में रजौन पंचायत खदान की रायल्टी कार्यालय के सामने सड़क पर दो डंपर खड़े थे। जिसे हटाने के लिए कहा तो इस बात पर विवाद कर रेत ठेकेदार चित्रा शर्मा के कर्मचारी मनीष दीक्षित व कमलेश गुप्ता सहित तीन चार कर्मचारियाें ने हमारे साथ लोहे की राड व डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। सिर व कान में चोट अाई है। वहीं झूमाझटकी में अाशीष जाेशी की सोने की चेन व मोबाइल गिर गया। थाना बाबई ने जहां आरोपी मनीष दीक्षित व कमलेश गुप्ता पर मारपीट का प्रकरण दर्ज किया। वहीं कांउटर में फरियादी मनीष दीक्षित की शिकायत पर आरोपी आशीष जोशी व रईस खान पर अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। एसअई बटकार ने बताया िक अाशीष जाेशी काे िगरफ्तार कर िलया है। मारपीट के मामले का ठेकेदार चित्रा शर्मा से सीधा वास्ता नहीं है और ना ही उन पर कोई केस दर्ज हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SIBkij

No comments:
Post a Comment