अशोकनगर | ईसागढ़ तहसील के ग्राम इंदौर के करीब 20 ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिलने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के कई किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की तीनों किश्तों के पैसे आ गए हैं। वहीं हमारे आवेदन अभी ऑनलाइन ही नहीं हुए हैं। हमने पहले भी कई बार शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीण वीर सिंह, गोपाल सिंह, रमेश जाटव, रामा जाटव, गुड्डी बाई जाटव, शिवराज जाटव, घनश्याम जाटव, खचोरा जाटव, गोपाल जाटव सहित करीब 20 लोगों ने जनसुनवाई में आवेदन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी बलवीर यादव की मनमानी के कारण उन्हें अभी तक पीएम सम्मान निधि का पैसा नहीं मिला है। जब हम पटवारी के पास इस संबंध में बात करने गए तो पटवारी श्री यादव ने कहा कि तुम्हारे कागजात ऑनलाइन कर दिए गए हैं। जल्द ही तुम्हारे खाते में पैसे आ जाएंगे। इसके बाद भी हमारे खाते में आज तक पीएम आवास की राशि जमा नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि वह पिछले चार महीने में कई बार पटवारी सहित अन्य अधिकारियों के पास जाकर परेशान हो चुके हैं। साथ ही हमारे पीएम आवास भी मंजूर नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर जल्द पीएम आवास की राशि का लाभ दिलाने की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37EV22H

No comments:
Post a Comment