शिव नवरात्र के छठवें दिन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर चल रहे कार्यक्रम में भगवान शिव के विवाह की रस्में की गई। इस दौरान मंदिर में भगवान शिव का तिलक उत्सव मनाया गया। मंदिर में पुजारी किशनलाल मिश्र के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।
मंगलवार को मंदिर में डॉ. हरवीर सिंह रघुवंशी ने भगवान शिव के विवाह की रस्में पूरी की। मंदिर में रोजाना पार्थिव शिवलिंग बनाए जा रहे हैं। मंगलवार को श्रद्धालुओं ने 2100 शिवलिंग का निर्माण किया। इसके बाद बनाए गए शिवलिंग का विधिवत पूजन श्रद्धालुओं ने किया। पंचामृत से अभिषेक, रुद्री पाठ, शुधोदक स्नान आदि गंगाजल से किया गया। इस दौरान बेल पत्र, रस, फल, संतरा, निंबू एवं गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। फल, मेवा, मिठाई का भोग लगाया। कन्या पक्ष के डॉ. हरवीर सिंह रघुवंशी ने मंदिर में आकर शिव विवाह के उपलक्ष्य में भगवान शिव का टीका फलदान समारोह में टीका चढ़ाया। इसमें मिठाई, वस्त्र, शाल, श्रीफल आदि का पं. किशनलाल मिश्र ने संकल्प कराया और दान दिया।
शुक्रवार को शाम 4 बजे निकाली जाएगी शिव बारात
पं. मिश्र ने बताया कि मंदिर में महाशिवरात्रि पर शिव विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 21 फरवरी को रघुवंशी धर्मशाला बारात के लिए बुक कर ली है। 21 फरवरी को श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर यादव कॉलोनी से शाम 4 बजे शिव बारात निकाली जाएगी जो कॉलोनी के प्रमुख मार्गों से होती हुई शाम 5 बजे रघुवंशी धर्मशाला पहुंचे। जहां डॉ. हरवीर सिंह बारात का स्वागत करेंगे। इस दौरान धर्मशाला में शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर में शिव विवाह के लिए भगवान का तिलक उत्सव मनाते श्रद्धालु।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38FYATp

No comments:
Post a Comment