खंडेलवाल काॅलोनी निवासी युवती ने नपा सब इंजीनियर अजीत तिवारी पर मोबाइल पर अश्लील शब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कलेक्टर संजय कुमार को
आवेदन दिया है।
आवेदन में युवती ने लिखा है कि उसके घर के सामने सीसी रोड के घटिया निर्माण व नक्शे के बाहर जाकर काम करने से उनके सुविधाघर से निकलने वाला पानी बंद हो गया था। समस्या का निदान करने के लिए गत दिनों आवेदन दिया था। आवेदन की जांच कर रहे सब इंजीनियर तिवारी ने फोन लगाकर समस्या सुनी व अश्लील शब्दों का उपयोग करने लगे। युवती ने इंजीनियर तथा सड़क निर्माण के पूरे काम व उनके व्यवहार के मामले की जांच करवा कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के संबंध में सब इंजीनियर
अजीत तिवारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित युवती व उनके परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। उनकी शिकायत का निराकरण करने के लिए नपा के अन्य कर्मचारियों के साथ मौका देखने गया था।
युवती का घर काफी पहले का बना हुआ है जबकि नपा ने जो सीमेंट कांक्रीट करवाया है उससे सड़क ऊंची हो गई है। इस कारण पाइप का पानी नहीं निकल पा रहा है। पाइप की सफाई भी हमने नपा कर्मचारियों से करवाई थी तथा उनकाे आ रही समस्या का समाधान करने का प्रयास भी कर रहे हैं।
शिकायत के बाद कलेक्टर कार्यालय मुझे बुलवाया गया था। मैंने वहां अपना पक्ष रख दिया है। शिकायत पूरी तरह से झूठी व निराधार है।
युवती व उनके परिजन जान बूझकर झूठे आरोप लगा रहे हैं जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। उल्टे युवती की माताजी ने मेरे साथ फोन पर अभद्र तरीके से बात की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37xUA6c

No comments:
Post a Comment