Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, February 19, 2020

गांवों में कठपुतली और नाटक के जरिए बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने लोगों को कर रहे जागरूक


आरोन शाखा में हुए कार्यक्रम में मोबाइल, नेट बैंकिंग के उपयोग में रखी जाने वाली सावधानी बताई

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक क्षेत्रीय के तत्वावधान में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से जिले के 120 गांव में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसमें कैश लेस बैंकिंग रोकड़ रहित लेनदेन व एटीएम का सही उपयोग करने के तरीके कठपुतली कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताएं जा रहे हैं।

कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक किसान व हितग्राही और खाताधारक को यह जानकारी दी जा रही है कि फर्जी कॉल जैसे आप की लॉटरी लगी है या आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है। आप अपना ओटीपी नंबर दें या इस खाते में पैसे जमा करें या उस खाते में पैसे जमा करें का मैसेज बैंक की तरफ से नहीं आते इसके लिए नाबार्ड गांवों में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कैंप लगा रहा है। इससे लोगों में मोबाइलों के द्वारा होने वाली ठगी से बचा जा सके।

इसी क्रम में सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा आरोन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक डीडीएम नाबार्ड मनोज केदारे और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रधान कार्यालय जिला गुना से आरकेएस चौहान और प्रवीण कुमार उपस्थित हुए। श्री केदारे ने कहा कि बैंक ने आपको एटीएम कार्ड उपलब्ध कराए हैं ताकि आपको बैंकों में लगने वाली लाइनों से बचाया जा सके। लेकिन इसका उपयोग सुरक्षित और सावधानी से करें अपना पिन नंबर किसी को ना बताएं मोबाइल बैंकिंग नेट बैंकिंग का उपयोग करते समय सावधानी रखें।

वहीं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक क्षेत्रीय कार्यालय गुना से मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरकेएस चौहान ने कहा कि बैंकों के माध्यम से कैंप आयोजित कर किसानों मजदूरों और खाताधारकों को यह जानकारी दी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाया जा सके। इस दौरान कार्यक्रम में आरोन शाखा के शाखा प्रबंधक समिति प्रबंधक और अशोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

बैंक शाखा के वित्तीय साक्षरता शिविर के दौरान क्रेडिट कार्ड देते बैंक अधिकारी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aron News - mp news making people aware of avoiding banking fraud through puppets and drama in villages


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/325TzBf

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot