शामावि पंचकवासा के विद्यार्थियों काे अासपास की खाेज के तहत उज्जैन का शैक्षणिक भ्रमण कराया। इसमें विद्यार्थियों को शासकीय जीवाजी वैद्यशाला (जंतर-मंतर), कालिया देह महल, विक्रमादित्य टीला, चारधाम मंदिर, सांदीपनि आश्रम, महाकाल मंदिर, चिंतामण गणेश मंदिर, हरसिद्धि माता मंदिर, रामघाट, गढ़ कालिका माता मंदिर, भर्तृहरि गुफा, विक्रांत भैरव मंदिर, कालभैरव मंदिर, भैरवगढ़ केंद्रीय जेल का मुख्य द्वार अादि जगह का भ्रमण कराया। यात्रा प्रभारी रमेशचंद्र हारोड के मार्गदर्शन में बच्चाें ने दर्शनीय व एेतिहासिक जानकारी प्राप्त की। कल्पना त्रिवेदी और राधेश कुमार जोशी ने बच्चों को उज्जैन के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया।
बच्चाें काे उज्जैन का भ्रमण कराया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T59sUy

No comments:
Post a Comment