Wednesday, December 4, 2019

गैस त्रासदी जैसी घटनाअों की पुनरावृत्ति न हाे, सभी को संकल्प लेना चाहिए: राज्यपाल

भाेपाल .हम सबकाे संकल्प लेना चाहिए कि गैस त्रासदी जैसी घटनाअाें की पुनरावृत्ति न हाे। यह बात राज्यपाल लालजी टंडन ने मंगलवार काे गैस त्रासदी की 35वीं बरसी पर बरकतउल्ला भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही। इस दाैरान धर्मगुरुओं ने प्रार्थना कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। यूनियन कार्बाइड पर सहयाेग संघर्ष समिति की अाेर से साधना कार्णिक ने गैस पीड़िताें के साथ प्रदर्शन किया। संभावना ट्रस्ट क्लीनिक की अाेर से पाेस्टर प्रदर्शनी लगाई गई।

जहरीली गैस कांड संघर्ष माेर्चा, राजीव स्मृति गैस पीड़ित पुनर्वास केंद्र की अाेर से पुरानी गैस दावा अदालत में श्रद्धांजलि सभा हुई। भाेपाल गैस पीड़ित महिला स्टेशनरी कर्मचारी संघ, भाेपाल गैस पीड़ित महिला-पुरुष संघर्ष माेर्चा, भाेपाल ग्रुप फाॅर इंफाेर्मेशन एंड एक्शन अाैर डाउ कार्बाइड के खिलाफ बच्चे व संगठनाें की अाेर से भारत टाॅकीज से यूनियन कार्बाइड तक रैली निकाली गई। गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभाेगी माेर्चा की अाेर से लिली टाॅकीज चाैराहे पर यूनियन कार्बाइड का पुतला दहन कर विराेध जताया।

सर्वधर्म सद्भावना मंच- इतवारा चौराहा पर धर्म सद्भावना मंच द्वारा त्रासदी के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।फादर आनंद मुडुंगल, भंते शाक्य पुत्र सागर, हाजी मोहम्मद इमरान हारून, शेख़ मुर्तजा अली, हाफिज इस्माइल बैग, मुफ़्ती मोहम्मद राफे, हनीफ अय्यूबी आदि मौजूद थे। भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन द्वारा भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर हमीदा बी ने मृतकों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

आर्च डायसिस-आर्च डायसिस आॅफ भोपाल ने मृतकों को याद करते हुए पास्टरल सेंटर, अरेरा कॉलोनी में मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखा गया। फादर मारिया स्टीफन समेत अनेक लोग उपस्थित थे। इधर, गायत्री शक्ति पीठ परिसर में शाम को श्रद्धांजलि सभा हुई। लायंस क्लब की सुषमा कुलश्रेष्ठ, शंकर पाटीदार, रमेश श्रीवास्तव, रमाकांत चक्रधर व रमेश नागर अादि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Incidents like gas tragedy should not recur, everyone should take pledge: Governor


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LhAm8A

No comments:

Post a Comment