Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, November 17, 2019

पुलिया निर्माण से आष्टा-शुजालपुर मार्ग पर दिन भर लगता रहा जाम

शनिवार को आष्टा-शुजालपुर मार्ग पर काजीखेड़ी के पास की पुलिया का निर्माण कार्य होने से दिन भर घंटों जाम लगता रहा। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं यात्री बसों के अलावा स्कूल वाहन भी फंसे रहे। जिससे उनके समय में गड़बड़ी होने से अपने रूटों पर देरी से पहुंचे। दोपहर के समय पार्वती थाना पुलिस ने मोर्चा संभाला तब कहीं जाकर आवागमन में राहत हुई।

पचोर से लेकर आष्टा तक फोरलेन हाईवे का निर्माण लंबे समय से चल रहा है। जिसमें सड़क निर्माण कार्य आष्टा तक पहुंच चुका है, लेकिन पुलिया निर्माण एजेंसी बाद में कर रही है। शनिवार को काजीखेड़ी के पास की पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जिसमें मशीन के खड़ी होने के कारण जाम की स्थिति बन गई। सुबह के समय यहां पर दर्जनों वाहन फंस गए थे। यहां तक की बाइक सवार भी निकल नहीं पा रहे थे। सड़क निर्माण के बाद आवागमन के लिए पांच मीटर का रास्ता ही रह गया था। उक्त मार्ग से वाहनों की क्रासिंग के लिए निर्माण एजेंसी ने एक तरफ बोल्डर डाल दिए थे, लेकिन उसके बाद भी बड़े वाहनों की क्रासिंग नहीं हो पा रही थी। इस कारण एक तरफ के वाहन निकलने के बाद दूसरी तरफ से वाहन आ पा रहे थे। इस कारण कई बार छोटे वाहन बोल्डरों से फिसलते भी रहे। यहां भादर सिंह, रवि, डीएस मेवाड़ा ने बताया कि निर्माण एजेंसी को पुलिया का काम रात के समय करना चाहिए था। जिससे रात में आवागमन कम होने से लोगों को इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटते हुए बची: सुबह करीब 8 बजे सेवदा तरफ से आष्टा मंडी में उपज बेचने जा रहे एक किसान की ट्रैक्टर-ट्रॉली बोल्डर से फिसलकर नाले में गिरती हुई बची। हालांकि उसे दूसरे ट्रैक्टर से रोड पर लाया गया। यदि ट्रॉली पलट जाती तो किसान को उपज नाले में गिरने से काफी नुकसान उठाना पड़ सकता था।

दिन भर लगता रहा जाम: पुलिया का निर्माण कार्य सुबह से शुरू किया गया था। जिससे दिन भर जाम की समस्या बनी रही। वहीं भारी वाहनों के गुजरने से जाम आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक भी लग रहा था। दोपहर में पुलिस ने व्यवस्था संभाली।

आष्टा-पचोर हाईवे का चल रहा है फोरलेन निर्माण, बसों के समय में हुई गड़बड़ी

डायवर्सन मार्ग नहीं होने से बनी दिक्कत

निर्माण एजेंसी ने पुलिया निर्माण के चलते डायवर्सन हीं बनाया था। इस वजह से वाहनों को निकलने में दिक्कत हुई तथा जाम लगता रहा। हालांकि पुलिया में पानी होने तथा साइड में खेतों फसल की बोवनी होने से डायवर्सन की जगह की भी कमी थी।

पुलिया निर्माण से लग रहा था जाम

शुजालपुर मार्ग पर पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया था। इस वजह से जाम की समस्या शनिवार को अधिक हो रही थी। हमने ने जाम खुलवा दिया था। प्रवीण जाधव, पार्वती थाना प्रभारी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NT4t7N

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot