Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, November 17, 2019

खेल... एएफएल फुटबाल लीग टूर्नामेंट का समापन आज

खेल... एएफएल फुटबाल लीग टूर्नामेंट का समापन आज

आष्टा| नगर के सुभाष ग्राउंड मैदान पर एएफएल आष्टा फुटबाल लीग टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा था। जिसका समापन 17 नवंबर को दोपहर तीन बजे रखा गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा उपस्थित रहेंगे। टूर्नामेंट अध्यक्ष एजाजुर्रहमान भैया एमपी ने बताया कि एएफएल आष्टा फुटबाल लीग टूर्नामेंट का समापन कार्यक्रम रविवार को होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा तथा विशेष अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा, पूर्व विधायक खातेगांव कैलाश कुंडल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष बलबहादुर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, मिर्जा बशीर बेग, पूर्व नपध्यक्ष मीना सिंगी, भैया मियां, हरपाल सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहेंगे। आयोजन में शामिल होने की अपील टूर्नामेंट अध्यक्ष भैया एमपी, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह टीपाखेड़ी, टूर्नामेंट कमिश्नर विनीत सिंगी ने की है।

भूमिपूजन... खेड़ापति कमल तालाब के सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन आज

आष्टा| नगर के खेड़ापति कमल तालाब के सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन लोक निर्माण व पर्यावरण विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के द्वारा किया जाएगा। इस भूमिपूजन कार्यक्रम का मुख्य आयोजन खेड़ापति कमल तालाब पर दोपहर 2 बजे नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। नगर के पश्चिम क्षेत्र में उक्त खेड़ापति तालाब स्थित है। जिसके समीप नगर का प्रमुख खेड़ापति मंदिर स्थित है। जो नगर के लोगों के लिए अटूट आस्था का केन्द्र भी है। वहीं इस तालाब में वर्षभर कमल खिले रहते हैं। इसलिए लोगों द्वारा इसे खेड़ापति कमल तालाब के नाम से पुकारा व जाना जाता है। लगभग 25 एकड़ के क्षेत्रफ ल में फैले इस तालाब का सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण का बीड़ा नगर पालिका ने उठाया है। जिसके प्रोजेक्ट के लिए सज्जन सिंह वर्मा ने अपने विभाग से राशि आवंटित की है। लगभग 44 लाख रुपए की लागत से इस तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

बाल मेला... बच्चों ने लगाए व्यंजनों के स्टाल

आष्टा| शनिवार को होली एंजल्स हायर सेकंडरी स्कूल में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाल दिवस के अवसर पर संस्था में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने परिसर में अपने व्यंजनों के स्टाल लगाएं। बाल मेले का शुभारंभ संस्था प्रमुख सीबी वर्गिस व मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रदीप प्रगति ने किया। संस्था प्रमुख व मुख्य अतिथि ने बच्चों को नेहरूजी के जीवनी के बारे में बताया कि उनका बच्चों के प्रति प्रेम देखते हुए पंडितजी ने अपने जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया। इसी के साथ बाल मेले का शुभारंभ किया गया।

इस कॉलम के लिए  के सम्माननीय पाठक भी हमें खबर और फोटो भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल आईडी है baljeet.thakur@dbcorp.in और वाट्सएप नंबर है 9827204417/9893091329



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QwJ4TT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot