'इंडियन आइडल 12' () जीतने के बाद से ही पवनदीप राजन () हर तरफ छा गए हैं। एक तरफ जहां वह लाइव कॉन्सर्ट में बिजी हो गए हैं तो वहीं वह जल्द ही 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) में भी नजर आएंगे। पवनदीप के साथ-साथ इस डांस रियलिटी शो में अरुणिता कांजीलाल (), सायली कांबले (Sayli Kamble), मोहम्मद दानिश (Mohd. Danish) और शनमुखप्रिया (Shanmukhapriya) भी नजर आएंगी। इस एपिसोड को 22 अगस्त को टेलिकास्ट किया जाएगा, जिसका मेकर्स ने प्रोमो रिलीज कर दिया है। इस एपिसोड में सारे कंटेस्टेंट्स, पवनदीप, अरुणिता, सायली, दानिश और शनमुखप्रिया के गाए गानों पर परफॉर्म करेंगे। प्रोमो में दिखाया गया है कि पवनदीप से लेकर अरुणिता तक ने न सिर्फ गाने गाए बल्कि कंटेस्टेंट्स के साथ डांस भी किया। पढ़ें: उनकी परफॉर्मेंस देख शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), गीता कपूर (Geeta Kapur) और अनुराग बसु (Anurag Basu) हैरान रह गए। शिल्पा ने पवनदीप और अरुणिता की तारीफ करते हुए उनकी पर परफॉर्मेंस को 'कड़क' बताया और साष्टांग दंडवत प्रणाम भी किया। पढ़ें: बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पॉर्नोग्राफी केस में गिरफ्तारी के करीब 3 महीने बाद 'सुपर डांसर 4' में वापसी की है। वापसी पर उन्हें शो में जोरदार वेलकम मिला। बात करें 'इंडियन आइडल 12' की तो इसके विनर पवनदीप रहे और जीतने पर उन्हें ट्रॉफी के अलावा 2 लाख रुपये और एक कार मिली थी। वहीं अरुणिता फर्स्ट रनर-अप जबकि सायली कांबले सेकंड रनर-अप रहीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sAmH0w

No comments:
Post a Comment