बॉलिवुड में लगातार हिट फिल्में देने के लिए मशहूर हो चुके ऐक्टर () इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'डॉक्टर जी' की शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना अपनी वाइफ () से बेहद प्यार करते हैं और यह किसी से छिपा नहीं है। आयुष्मान और ताहिरा को बॉलिवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक माना जाता है। आयुष्मान और ताहिरा ने एक-दूसरे को कॉलेज के टाइम में डेट करना शुरू किया था। तब से यह कपल आज तक साथ है। आयुष्मान और ताहिरा हमेशा एक-दूसरे के रिलेशनशिप के बारे मे खुलकर बात करते हैं। पिछले साल एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में दोनों ने अपने निजी पलों के बारे में बताया था। ताहिरा ने बताया था कि कॉलेज के दिनों में किस तरह वह आयुष्मान के साथ सिंगल स्क्रीन थिएटर में फिल्म देखने जाती थीं। ताहिरा ने बताया कि चंडीगढ़ में उनके कॉलेज के सामने एक थिएटर था जिसका नाम निर्माण था। ताहिरा ने बताया कि चंडीगढ़ एक छोटा शहर हैं ऐसे में कपल्स को आपस में वक्त बिताने के लिए कोई जगह नहीं मिलती है। ताहिरा ने बताया कि तब वह कॉलेज बंक करके आयुष्मान के साथ फिल्म देखने चली जाती थीं। उन्होंने कहा कि उस समय () की फिल्म '' () चल रही थी। ताहिरा ने बताया कि पहली बार तो यह फिल्म दोनों ने काफी ध्यान से देखी मगर इसके बाद आयुष्मान के साथ वह इस फिल्म को देखने के लिए 11 बार थिएटर में गईं। पहली बार के बाद आयुष्मान और ताहिरा फिल्म देखने के बजाय एक-दूसरे को प्यार करने के लिए थिएटर जाते थे। वैसे ताहिरा को अब तो कोई दिक्कत नहीं है मगर पहले उन्हें आयुष्मान के फिल्मों में इंटिमेट सीन अच्छे नहीं लगते थे। ताहिरा ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार 'विकी डोनर' में ऑन स्क्रीन रोमांस करते हुए देखा तो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था। ताहिरा ने यह भी बताया कि जब आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'नौटंकी साला' में सबसे लंबा किसिंग सीन रिकॉर्ड किया था तब भी उन्हें काफी बुरा लगा था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kgF3js

No comments:
Post a Comment