Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, August 24, 2021

Photos: नए घर में हुई चारू असोपा की गोद भराई, ननद सुष्मिता सेन ने यूं लुटाया प्यार

शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) और रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) के अलावा एक और टीवी कपल जल्द ही बच्च को जन्म देने वाला है। यह कपल है राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा। चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन कुछ दिनों में नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। राजीव और चारू का पूरा परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा है। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी बुआ बनने के लिए बैताब हैं।

टीवी कपल राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) जल्द ही पैरंट्स बनने वाले हैं। हाल ही चारू की गोद भराई (Charu Asopa baby shower) की रस्म की गई, जिसमें उनकी ननद और ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने सारी रस्में निभाईं। देखिए खूबसूरत तस्वीरें:


Photos: नए घर में हुई चारू असोपा की गोद भराई, ननद सुष्मिता सेन ने यूं लुटाया प्यार

शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) और रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) के अलावा एक और टीवी कपल जल्द ही बच्च को जन्म देने वाला है। यह कपल है राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा। चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन कुछ दिनों में नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। राजीव और चारू का पूरा परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा है। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी बुआ बनने के लिए बैताब हैं।



धूमधाम से हुई गोद भराई
धूमधाम से हुई गोद भराई

हाल ही चारू असोपा की गोद भराई की रस्म की गई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। राजीव और चारू ने गोद भराई की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।



सुष्मिता ने निभाईं सारी रस्में
सुष्मिता ने निभाईं सारी रस्में

भाभी की गोद भराई में सुष्मिता सेन भी पहुंचीं। उन्होंने राजीव और चारू असोपा को आशीर्वाद भी दिया।



नए घर में हुई गोद भराई
नए घर में हुई गोद भराई

चारू असोपा ने ये तस्वीरें शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'बेबी का होना पति और बच्चे के साथ फिर से प्यार में पड़ने जैसा होता है।' इस रस्म की खास बात यह थी कि इसे चारू और राजीव ने अपने नए घर में सेलिब्रेट किया।



दुलहन की तरह सजीं चारू असोपा
दुलहन की तरह सजीं चारू असोपा

गोद भराई के लिए चारू असोपा एकदम दुलहन की तरह तैयार हुईं। इस खास मौके पर उन्होंने रेड और ऑरेंज कलर की साड़ी और फूलों की बनी जूलरी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।



बेटियों के साथ शामिल हुईं सुष्मिता
बेटियों के साथ शामिल हुईं सुष्मिता

भाभी की गोद भराई में सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों के साथ शामिल हुईं और वह भी बहुत गॉरजस लग रही थीं।



चारू ने यूं शेयर की थी गुड न्यूज
चारू ने यूं शेयर की थी गुड न्यूज

बता दें कि चारू असोपा ने मई 2020 में एक वीडियो शेयर कर फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर की थी। अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में चारू असोपा खट्टे आम की कैंडी खाती हुई दिखी थीं।



2019 में हुई थी शादी
2019 में हुई थी शादी

चारू असोपा ने राजीव सेन से जून 2019 में शादी की थी। शादी के कुछ महीनों के भीतर ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई थी। तब चारू असोपा और राजीव सेन ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में दोनों का पैचअप हो गया और तब से वो साथ हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ja82pJ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot