साउथ सुपरस्टार कमल हासन () ने सिद्धार्थ मल्होत्रा () और कियारा आडवाणी () स्टारर 'शेरशाह' () की खूब तारीफ की है। सोमवार के दिन फिल्म पर अपनी राय रखते हुए सिद्धार्थ और कियारा की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। कमल ने लिखा,' यह फिल्म इंडियन आर्मी पर बनने वाली दूसरी फिल्मों से काफी अलग है। सेना का साहस देखकर गर्व से मेरा सीना फूल गया है।' कमल हासन का ट्वीट कमल अपने ट्वीट में लिखते हैं,' एक फिल्म प्रशंसक और एक देशभक्त के बेटे के रूप में बचपन से ही इंडियन आर्मी को हमारे कुछ सिनेमाघरों में जिस तरह से दिखाया गया है। उससे मैं काफी नाराज था। लेकिन 'शेरशाह' इन सब से काफी अलग है। जिसे देखने के बाद हमारे सैनिकों के लिए गर्व से मेरा छाती फूल रहा है। कमल ने फिल्म के लीड ऐक्टर- ऐक्ट्रेस और 'धर्मा प्रोडक्शंस' की भी तारीफ की है। वह आगे लिखते हैं,'विष्णु_दर जैसे प्रतिभाशाली निर्देशक को बढ़ावा देने के लिए @DharmaMovies को धन्यवाद। बधाई @SidMalhotra और @advani_kiara आपने फिल्म में बेहद शानदार काम किया है।' फिल्म के प्रड्यूसर करण जौहर ने कमल के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा,' शेरशाह को इतना सम्मान देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर। कियारा और सिद्धार्थ ने भी कमल हासन का धन्यवाद किया है।' फिल्म 'शेरशाह' साल 1999 के 'कारगिल युद्ध' में कैप्टन विक्रम बत्रा और उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा की जिंदगी पर आधारित है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AY1Pn4

No comments:
Post a Comment