23 अगस्त को 'कौन बनेगा करोड़पति 13' () का धमाकेदार आगाज हुआ। मेगास्टार और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन () ने स्टूडियो ऑडियंस और सभी कंटेस्टेंट्स का स्वागत किया। पहले एपिसोड में नजर आए सारे कंटेस्टेंट्स ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट- ट्रिपल टेस्ट राउंड खेला, जिसमें उनसे तीन सवाल पूछे गए। इन तीनों सवालों का सबसे कम समय में और एकदम सही जवाब देकर झारखंड के ज्ञानराज हॉट सीट पर बैठे। ज्ञानराज एक युवा वैज्ञानिक और टीचर हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के एक सलाहकार के रूप में भी काम करते हैं। ज्ञानराज के साथ अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी 13' (KBC 13) का गेम शुरू किया। उन्होंने पहले उन्हें गेम के सारे नियम और नई लाइफलाइनों के बारे में बताया और फिर गेम शुरू हुआ। पढ़ें: ज्ञानराज आराम से खेलते हुए आगे बढ़ते रहे। उन्होंने पांचवे सवाल पर पहली लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और 11वें सवाल तक आते-आते सारी लाइफलाइनें खत्म कर लीं। उन्होंने 10वें सवाल तक 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिए थे। लेकिन जब अमिताभ बच्चन ने ज्ञानराज से 12 लाख 50 हजार रुपयों के लिए 11वां सवाल पूछा तो पूरा खेल ही पलट गया। ज्ञानराज सही जवाब नहीं दे पाए और जीती गई रकम भी आधी हो गई। अमिताभ बच्चन ने ज्ञानराज से 11वां सवाल जो पूछा था, वह था: वह कौन सी भाषा थी जिसमें आत्मकथात्मक बाबरनामा लिखी गई थी? पढ़ें: इसका सही जवाब चगताई भाषा है, जबकि ज्ञानराज ने 'ऊईगर' कहा, जोकि गलत जवाब था। इस कारण ज्ञानराज सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपये ही जीत कर जा सके। ज्ञानराज के बाद हॉट सीट पर कंटेस्टेंट डॉ. नेहा बाठला बैठीं। वह 2 सवालों तक का गेम खेल पाई थीं जो 24 अगस्त को आगे बढ़ेगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sI07TU

No comments:
Post a Comment