रुबीना दिलैक () आज भी उस दिन और उन पलों को नहीं भूली हैं जब उन्होंने ' 14' ( 14) की ट्रॉफी जीती थी। उस सीजन में रुबीना दिलैक पति अभिनव शुक्ला () के साथ नजर आई थीं। साथ में उन्होंने कुछ खट्टी तो कुछ मीठी यादें बनाईं। रुबीना 'बिग बॉस 14' को अपनी लाइफ का बेस्ट पीरियड मानती हैं, लेकिन आज भी उन्हें एक बात का पछतावा है और मन में भारी टीस है। रुबीना दिलैक को लगता है कि काश वह उसी दिन 'बिग बॉस' से बाहर आ जातीं, जिस दिन उनके पति अभिनव को गलत तरीके से बेघर किया गया था। रुबीना ने अपना दुख एक सोशल मीडिया पोस्ट में उड़ेला। उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि उनसे अकसर एक सवाल पूछा जाता है कि क्या उन्हें 'बिग बॉस' के दौरान क्या उन्हें कभी किसी बात का पछतावा हुआ। इंस्टाग्राम (Rubina Dilaik Instagram) पर शेयर किए गए पोस्ट में रुबीना दिलैक ने लिखा, 'मुझसे न जाने कितनी ही बार यह सवाल पूछा गया है कि क्या बिग बॉस के दौरान मुझे किसी बात का पछतावा हुआ। तब मेरे विचारों में क्लैरिटी नहीं थी। कुछ समझ नहीं पा रही थी। मिक्स्ड इमोशन्स थे क्योंकि उस वक्त बहुत कुछ हो रहा था। लेकिन अब जब वापस पीछे मुड़कर देखती हूं तो एक चीज जिससे मुझे जोर का झटका लगता है और दर्द होता है वो है जब अभिनव का एलिमिनेशन हुआ।' रुबीना ने आगे लिखा है, 'अभिनव के बिग बॉस 14 के सफर का फैसला उन लोगों के हाथ में दे दिया गया था जो उनके मुकाबले कम योग्य थे और उस रेस में भी नहीं थे। उनका कुछ और ही मकसद था और उस बात का विरोध भी नहीं किया। उस वक्त में दर्द और पीड़ा में इतनी डूबी हुई थी कि मैं देख ही नहीं पाई कि असल में क्या चल रहा है। काश मैं उसी दिन उसके साथ बाहर आ जाती जिस दिन उनका अनफेयर एलिमिनेशन किया गया। वो भी बिग बॉस द्वारा नहीं बल्कि घर के कुछ अन्य सदस्यों द्वारा जो बिग बॉस के घर में न तो अपने सफर के साथ न्याय कर पाए और न ही खुद को।' बता दें कि रुबीना और अभिनव 'बिग बॉस 14' में एक कपल के तौर पर शामिल हुए थे। इस शो में आने के बाद रुबीना ने खुलासा किया था कि वह और अभिनव अलग होने वाले थे। उनकी शादी में कुछ सही नहीं चल रहा था। इसलिए उन्होंने एक-दूसरे को 6 महीनों का वक्त दिया था। इस खुलासे से सभी शॉक्ड रह गए थे। हालांकि 'बिग बॉस' के घर में रुबीना और अभिनव का रिश्ता सुधर गया और दोनों एक 'पावर कपल' के तौर पर उभरे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ULtM22

No comments:
Post a Comment